Begin typing your search...

9 मार्च को बदल जाएगी घड़ी! क्या है डेलाइट सेविंग टाइम, जिसे खत्म करना चाहते हैं ट्रम्प?

Daylight Saving Time 2025: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पिछले साल निर्वाचित होने के बाद डेलाइट सेविंग टाइम (DST) को समाप्त करने की बात कही थी. उन्होंने इसे काफी मुश्किल और महंगा बताया था. अब सवाल ये है कि क्या 9 मार्च को घड़ी एक घंटा आगे बढ़ सकती है, क्या ट्रम्प डेलाइट सेविंग टाइम को समाप्त करेंगे?

9 मार्च को बदल जाएगी घड़ी! क्या है डेलाइट सेविंग टाइम, जिसे खत्म करना चाहते हैं ट्रम्प?
X
Daylight Saving Time
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Published on: 15 Feb 2025 9:44 AM

Daylight Saving Time 2025: डेलाइट सेविंग टाइम (DST) को लेकर एक बड़ा सस्पेंस बना हुआ है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पिछले साल निर्वाचित होने के बाद DST को समाप्त करने की बात कह रहे हैं. उन्होंने इसे काफी मुश्किल और महंगा बताया है. अगर ऐसा होता है तो 9 मार्च को घड़ी का समय एक घंटा आगे बढ़ सकता है.

अमेरिका में घड़ी साल में दो बार एक बार मार्च में और फिर नवंबर में बदलती है. 1918 में DST के अपनाए जाने के बाद से यह प्रथा लागू की गई है. कई सांसदों ने पहले समय परिवर्तन पर आपत्ति जताई है, लेकिन 100 सालों में कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है.

डेलाइट सेविंग टाइम क्या है?

डेलाइट सेविंग टाइम (DST) यानी दिन के उजाले का समय, वह समय होता है जब घड़ियों को मानक समय से एक घंटा आगे कर दिया जाता है. इसका मकसद दिन के उजाले का बेहतर इस्तेमाल करना और ऊर्जा की बचत करना होता है.

दरअसल, 2025 में डेलाइट सेविंग टाइम रविवार 9 मार्च को 2 बजे शुरू होगा और रविवार 2 नवंबर को 2 बजे समाप्त होगा. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि ट्रम्प इससे पहले इसे लेकर बड़ा कदम उठा सकते हैं.

डेलाइट सेविंग टाइम क्यों खत्म करना चाहते हैं ट्रम्प?

एक आम मिथ यह है कि अमेरिका ने किसानों के लाभ के लिए डेलाइट सेविंग टाइम को अपनाया है, लेकिन वास्तविकता यह है कि कई किसान इस प्रथा का विरोध करते हैं क्योंकि इससे उनके कार्यक्रम में बाधा उत्पन्न होती है.

अध्ययनों से पता चला है कि इस बदलाव से ऊर्जा की बचत बहुत कम या बिल्कुल भी नहीं हुई है. कई रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि डेलाइट सेविंग टाइम से जुड़े प्रतिकूल स्वास्थ्य प्रभाव जैसे कि हर मार्च में घड़ियों को एक घंटा आगे बढ़ाए जाने के बाद घातक रोड एक्सिडेंट, दिल के दौरे, स्ट्रोक और नींद की कमी में वृद्धि जैसी समस्याएं देखने को मिलती है.

मार्च 2023 में YouGov के एक सर्वेक्षण में पाया गया कि 62% अमेरिकी घड़ियों को बदलने की प्रथा को समाप्त करना चाहते हैं, हालांकि केवल 50% ही स्थायी डेलाइट सेविंग टाइम रखना पसंद करते हैं.

क्या सभी अमेरिकी राज्य DST का पालन करते हैं?

नहीं। हवाई और एरिजोना, इसके नवाजो राष्ट्र क्षेत्र को छोड़कर, डेलाइट सेविंग टाइम का पालन नहीं करते हैं. अमेरिकी समोआ, गुआम, उत्तरी मारियाना द्वीप, प्यूर्टो रिको और यूएस वर्जिन द्वीप समूह के अमेरिकी क्षेत्र भी स्थायी मानक समय का पालन करते हैं.

India News
अगला लेख