Begin typing your search...

अमेरिका में 10000 सरकारी कर्मचारियों को नौकरी से निकाला, प्रेसिडेंट Trump के एक्शन से 'त्राहीमाम'

US Agencies 10,000 Workers Layoff: अमेरिका ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सराकरी एजेंसियों के करीब 10,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है. इसके फैसले के खिलाफ लोगों का गुस्सा देखने को मिल रहा है. ट्रम्प ने कहा कि एजेंसियों पर काफी लोन है. पिछले साल 1.8 ट्रिलियन डॉलर के घाटे के साथ-साथ लगभग 36 ट्रिलियन डॉलर का कर्ज है, और संघीय सरकार में सुधार की जरूरत है.

अमेरिका में 10000 सरकारी कर्मचारियों को नौकरी से निकाला, प्रेसिडेंट Trump के एक्शन से त्राहीमाम
X
( Image Source:  @chuerta1 )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 15 Feb 2025 10:25 AM IST

US Agencies 10000 Workers Layoff: अमेरिका में डोनाल्ड्र ट्रम्प की सरकार आने के वाद कई बड़े फैसले लिए जा रहे हैं. अप्रवासी का मुद्दा हो गया सरकारी विभागों का अलग-अलग मामले में सख्त फैसले लागू किए जा रहे हैं. अब राष्ट्रपति ट्रम्प और उनके सलाहकार एलन मस्क (Elob Musk) ने अमेरिकी एजेंसियों के आकार और खर्चे को कम करने के लिए करीब 10000 सरकारी कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रम्प सरकार ने ये छंटनी ऊर्जा, ऊर्जा, कृषि और स्वास्थ्य एवं मानव सेवा विभागों में की है. यह कार्रवाई शुक्रवार (14 फरवरी) को की गई. रिपोर्ट का कहा है कि सरकार और भी एजेंसियों में छंटनी की तैयारी कर रही है. ट्रम्प के इस फैसले से कर्मचारियों में नाराजगी देखने को मिली.

छंटनी पर व्हाइट हाउस का बयान

व्हाइट हाउस के अनुसार, हाल ही में की गई छंटनी उन 75,000 कर्मचारियों के अलावा है, जिन्होंने अपनी मर्जी से नौकरी छोड़ने के लिए ट्रंप और मस्क के बायआउट ऑप्शन को चुना किया था. यह 2.3 मिलियन नागरिक कर्मचारियों के लगभग 3 प्रतिशत के बराबर है. वहीं राष्ट्रपति ट्रम्प ने कहा है कि संघीय सरकार बहुत ज्यादा कर्ज में डूबी हुई है, उन्होंने कहा कि बहुत ज्यादा पैसा बर्बादी और धोखाधड़ी में खर्च किया गया है. पिछले साल 1.8 ट्रिलियन डॉलर के घाटे के साथ-साथ लगभग 36 ट्रिलियन डॉलर का कर्ज है, और संघीय सरकार में सुधार की जरूरत है.

गुस्से में कर्मचारी

ट्रम्प और मस्क के एजेंसियों में छंटनी के फैसलों से लोगों पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है. अचानक नौकरी से जाने से कर्मचारी परेशान हैं. निक गियोया ने कहा, 'मैंने अपने देश के लिए बहुत कुछ किया है और एक अनुभवी सैनिक के रूप में जिसने अपने देश की सेवा की है, मुझे ऐसा लगता है कि मेरे देश ने मेरे साथ धोखा किया है.' गियोया ने सेना में सेवा की थी और 17 वर्षों तक रक्षा विभाग के लिए काम किया था. इसके बाद वे दिसंबर में यूएसडीए की आर्थिक अनुसंधान सेवा में शामिल हुए, लेकिन इस सप्ताह उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया.

गियोया ने कहा कि उनके विचार में, इन छंटनी का संघीय कर्मचारियों से कोई लेना-देना नहीं है,'मुझे लगता है कि यह सिर्फ एक गेम है', उन्होंने आगे कहा कि, 'यहां बैठकर मस्क जैसे लोगों को ट्वीट करते हुए देखना कि उन्हें कैसा लगता है कि वे बहुत अच्छा काम कर रहे हैं, उन्हें यह एहसास नहीं है कि वे लोगों के जीवन के साथ क्या कर रहे हैं.' गियोया की तरह ही और भी वर्कर्स अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख