Elon Musk नहीं हैं अच्छे पिता, आखिर एरोल मस्क ने क्यों कही ये बात?
एलन मस्क के पिता एरोल मस्क ने अपने बेटे के बारे में कुछ ऐसा कहा, जिसके बाद वह सुर्खियों का हिस्सा बन गए हैं. इतना ही नहीं, एरोल ने अपने स्टेटमेंट के बाद ये भी कहा कि एलन उन्हें गोली मार देंगे. गौर करने की बात यह है कि एलन के अपने पिता के साथ अच्छे रिश्ते नहीं हैं.

एलन मस्क अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. इस बार अब उनके पिता ने कुछ ऐसा कहा, जिसके बाद इंटरनेट पर बवाल मच गया है. दरअसल एलन के पिता एरोल मस्क ने उनके पेरेंटिंग स्टाइल को लेकर कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि उनके इस स्टेटमेंट के चलते एलन उन्हें गोली मार देंगे.
वाइड अवेक पॉडकास्ट के दौरान एरोल मस्क से उनके बेटे एलन मस्क की पेरेंटिंग के बारे में पूछा गया और क्या उन्हें लगता है कि वह एक अच्छे पिता हैं? इस पर एरोल ने कहा कि वह एक अच्छे फादर नहीं हैं. इसके बाद उन्होंने बताया कि वह अपन बेटे को अच्छा क्यों नहीं मानते हैं. एरोल मस्क ने कहा कि 'एलन का पहला बच्चा एक नैनी की देखभाल में मर गया'.
क्या है मामला?
बता दें कि यह बात साल 2002 की है, जब एलन मस्क की पत्नी जस्टिन विल्सन के साथ-साथ उनके बच्चे की डेथ हो गई थी. बच्चे की मौत इंफैंट डेथ सिंड्रोम के कारण हुई थी. हालांकि, एलन ने इस बात का कभी जिक्र नहीं किया था कि बच्चे की मौत नैनी की देखरेख में हुई थी.
पैसा कैसे बना दूरियों का कारण
इस पॉडकास्ट में एरोल मस्क ने यह भी बताया कि कैसे उनके बेटे की प्रॉपर्टी ने उन्हें उनके परिवार और बच्चों से दूर कर दिया. इसके चलते उनकी पेरेंटिंग जर्नी में समस्याएं आईं. एरोल ने कहा सि यह अच्छा नहीं था. वे बहुत अमीर थे, बहुत सारी नैनी थीं. फिर उनके पांच बच्चे हुए, जिनके लिए अलग-अलग नैनी थी. यह एक अजीब स्थिती थी.
नो क्वालिटी टाइम
एरोल ने यह दावा किया कि एलन अपने बच्चों के क्वालिटी टाइम नहीं बिताते थे. हालांकि एलन मस्क ने अभी तक अपने पिता के हालिया बयानों पर कोई टिप्पणी नहीं की है, लेकिन इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि एलन अपने पिता के साथ अपने खराब रिश्ते के बारे में खुलकर बात कर चुके हैं.