'वह बहुत बदसूरत है...' जब डिलीवरी के बाद अपने नवजात को देखकर चीख उठी मां, लोगों ने कहा- निर्दयी
एक रिपोर्ट के मुताबिक, बच्चे को देखकर जेस ने कहा, 'उसकी नाक बहुत बदसूरत है. वह खुद भी बहुत बदसूरत है.' यह शब्द उसने खुद सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक वीडियो में कहे, जो अब तक लाखों लोगों द्वारा देखा जा चुका है.

अक्सर कहा जाता है कि मां की ममता बिना शर्त होती है. वो अपने बच्चे में केवल अच्छाइयां ही देखती है, चाहे दुनिया कुछ भी कहे. लेकिन यूनाइटेड किंगडम की एक मां की कहानी ने इस धारणा को झकझोर कर रख दिया है. 20 साल की जेस ने 9 महीनों तक प्रेग्नेंसी के बाद घंटों की प्रसव पीड़ा झेली, लेकिन जब उसने पहली बार अपने नवजात बेटे को देखा, तो उसकी प्रतिक्रिया बिल्कुल भी वैसी नहीं थी जैसी आमतौर पर उम्मीद की जाती है.
न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बच्चे को देखकर जेस ने कहा, 'उसकी नाक बहुत बदसूरत है. वह खुद भी बहुत बदसूरत है.' यह शब्द उसने खुद सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक वीडियो में कहे, जो अब तक लाखों लोगों द्वारा देखा जा चुका है. वीडियो में जेस को रोते और हैरान होते हुए देखा जा सकता है. उसे यह मानने में वक्त लगा कि यही उसका बच्चा है. उसने खुलकर स्वीकार किया कि उसे अपने नवजात की शक्ल पसंद नहीं आई. हालांकि, कुछ घंटों बाद उसका नजरिया बदल गया और उसे अपने बच्चे से प्यार होने लगा.
हार्मोनल बदलाव
जेस की यह इमोशनल आनेस्टी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई. जहां कुछ लोगों ने उसे निर्दयी और बेहद असंवेदनशील कहा, वहीं कुछ ने उसकी भावनाओं को प्रसव के बाद के हार्मोनल बदलावों से जोड़कर समझने की कोशिश की. एक यूज़र ने कमेंट किया, 'अगर कभी बच्चे को यह पता चले कि उसकी मां ने उसके जन्म पर उसका मज़ाक उड़ाया था, तो कितना दुख होगा उसे.'
फिर माना दुनिया का सबसे प्यारा इंसान
दूसरे ने लिखा, 'आप शायद दुनिया की पहली ऐसी मां हैं जो अपने बच्चे को बदसूरत कह रही हैं. हालांकि जेस ने बाद में यह स्पष्ट किया कि उसकी शुरुआती प्रतिक्रिया पूरी तरह से भावनात्मक और हार्मोनल थी, और अब वह अपने बच्चे को दुनिया का सबसे प्यारा इंसान मानती है. यह कहानी मां-बच्चे के रिश्ते की जटिलता को दिखाती है. जहां प्यार कभी-कभी भ्रम, थकान और भावनात्मक उतार-चढ़ाव के परदे के पीछे छिपा होता है, लेकिन अंत में वही प्यार सबसे ऊपर निकल कर आता है.