Begin typing your search...

'Virgin Mary' की मूर्ति से निकले थे आंसू! पहले ही हो गया था पोप फ्रांसिस की मौत का अंदेशा | VIDEO

Virgin Mary Statue Viral: पोप फ्रांसिस की मृत्यु के कुछ दिन पहले वर्जिन मैरी मूर्ति से अचानक आंसू निकलने लगे. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि उनके आंसू निकलने का संकेत था कि कुछ घटना घटने वाली है. क्लारस शहर के लोगों का कहना है कि हमने ईश्वर का चमत्कार अपनी आंखों से देखा. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Virgin Mary की मूर्ति से निकले थे आंसू! पहले ही हो गया था पोप फ्रांसिस की मौत का अंदेशा | VIDEO
X
( Image Source:  statemirrornews )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 22 April 2025 6:38 PM IST

Virgin Mary Statue Viral: सोमवार को रोमन कैथोलिक के सबसे बड़े धर्मगुरु आसीन पोप फ्रांसिस का 88 साल में निधन हो गया. उनके इस दुनिया से चले जाने के बाद ईसाई समुदाय शोक में डूबा हुआ है. हर किसी की आंखें नम नजर आ रही है. पोप लंबे समय से बीमार थे इसलिए उनकी मौत हो गई. दुनिया भर के देशों ने फ्रांसिस को श्रद्धांजलि अर्पित की

पोप फ्रांसिस के चले जाने से सभी दुखी नजर आ रहे हैं. चर्चों में शोक समारोह किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर भी लोगों ने पोस्ट में दुख व्यक्ति किया. इस बीच सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि वर्जिन मैरी की प्रतिमा से आंसू निकल रहे थे. इसका एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है.

मैरी की मूर्ति का वीडियो

ब्रिटिश न्यूज वेबसाइट डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, पोप फ्रांसिस की मृत्यु के कुछ दिन पहले वर्जिन मैरी मूर्ति से अचानक आंसू निकलने लगे. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि उनके आंसू निकलने का संकेत था कि कुछ घटना घटने वाली है. ईस्टर कार्यक्रम के दौरान यह मैरी की प्रतिमा को रोते हुए दिखाया गया. यह वीडियो कोलंबिया के नोर्टे डी सैंटेंडर डिपार्टमेंट के अगुआस क्लारस शहर का बताया जा रहा है. यह घटना गुड-फ्राइडे के प्रोग्राम में रिकॉर्ड की गई.

लोगों ने किया बड़ा दावा

क्लारस शहर के लोगों का कहना है कि हमने ईश्वर का चमत्कार अपनी आंखों से देखा. 7 शब्दों में जब पारंपरिक उपदेश दिया जा रहा था तब सेंट जॉन यूडेस पैरिश में अलौकिक नजारा देखा. वर्जिन मैरी की प्रतिमा दिखाई दी, जिसके गालों से आंसू बहते हुए देखा गया. सबने अपने-अपने फोन में वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और इंटरनेट पर शेयर कर दिया.

पोप फ्रांसिस के बड़े फैसले

फ्रांसिस पहले लैटिन अमेरिकी पोप थे. उन्हें उनकी सादगी और गरीबों से प्यार के लिए जाना जाता था. वेटिकन के एक अधिकारी कार्डिनल केविन फेरेल ने कहा, 21 अप्रैल को बताया कि सुबह 7:35 बजे रोम के बिशप फ्रांसिस प्रभु के पास चले गए. उन्होंने अपना जीवन प्रभु और चर्च की सेवा में बिताया. पोप फ्रांसिस ने कई बड़े फैसले लिए थे जैसे- कि समलैंगिक लोगों को चर्च में आने की अनुमति देना, एक ही लिंग के जोड़ों को आशीर्वाद देना और दोबारा शादी करने वालों को धार्मिक मान्यता देना. उन्होंने चर्चों में बच्चों के साथ हुए यौन शोषण के लिए माफी भी मांगी थी.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख