Begin typing your search...

नाइट शिफ्ट और काम का बोझ! 10 मरीजों की हत्या करने वाली नर्स का अब ये होगा अंजाम

Germany News: जर्मनी में एक नर्स ने नाइट शिफ्ट और काम के बोझ को कम करने के लिए 10 मरीजों की हत्या कर दी. साथ ही 27 मरीजों को मारने की कोशिश की. अब कोर्ट ने उसे उम्रकैद की सजा सुनाई है. मामले का खुलासा होते ही आसपास सनसनी फैल गई है.

नाइट शिफ्ट और काम का बोझ! 10 मरीजों की हत्या करने वाली नर्स का अब ये होगा अंजाम
X
( Image Source:  sora ai )

Germany News: दुनिया भर कंपनियों में काम करने वाले कर्मचारियों का वर्क लोड बढ़ता जा रहा है. 9 घंटे की शिफ्ट कब 12 घंटे तक हो जाती है पता नहीं चलता. सोशल मीडिया पर अक्सर लोग अपनी परेशानी शेयर करते हैं, लेकिन जर्मनी में एक शख्स ने कुछ ऐसा किया जो आपके रोंगटे खड़े कर देगा.

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, पश्चिमी जर्मनी की एक अदालत ने एक पैलिएटिव केयर नर्स को 10 मरीजों की हत्या और 27 अन्य को मारने की कोशिश के आरोप में उम्रकैद की सजा सुनाई है. नर्स अपनी नाइट शिफ्ट से परेशान था, उसने वर्क लोड को कम करने के लिए ऐसा खौफनाक कदम उठाया.

क्या है मामला?

मरीजों की हत्या करने वाले नर्स का नाम पब्लिक नहीं किया गया है. वह नाइट ड्यूटी के दौरान अपने वर्क लोड कम करने के लिए ज्यादातर बुजुर्ग मरीजों को मॉर्फीन या तेज असर वाले सिडेटिव इंजेक्ट करता था.

दिसंबर 2023 से मई 2024 के बीच वुएर्सेलन शहर के एक अस्पताल में ये घटनाएं अचानक बढ़ने लगी. आरोपी मरीजों की गंभीर हालत से गुस्सा करता था और उनमें किसी भी तरह की सहानुभूति की कमी थी. उसके व्यवहार को उन्होंने जीवन और मृत्यु का मालिक बताया.

मरीजों की मौत को अंजाम

एएफपी के अनुसार, इस मामले की जांच कर रहे अधिकारियों को शक है कि पीड़ितों की संख्या इससे अधिक हो सकती है. पीड़ितों की पहचान के लिए शवों की खुदाई भी की जा रही है, जिससे भविष्य में इस नर्स पर और मुकदमे चलने की संभावना है.

कब हुई गिरफ्तारी?

नर्स 2007 में ट्रेनिंग पूरी करने के बाद 2020 में वुएर्सेलन के इस स्वास्थ्य केंद्र में नियुक्त हुई थी. मरीजो की मौत के आंकड़े बढ़ने के बाद जांच शुरू की गई, जिसमें नर्स को दोषी पाया गया और उसे 2024 में गिरफ्तार किया गया.

कोर्ट ने सुनाया फैसला

मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा कि उसके अपराध असाधारण रूप से गंभीर हैं, जिसके कारण उसे 15 साल बाद मिलने वाली जमानत नहीं मिलेगी. हालांकि आरोपी के पास अपील का अधिकार रहेगा. बता दें कि इससे पहले नर्स नील्स होएगल को 1999 से 2005 के बीच 85 मरीजों की हत्या के लिए 2019 में उम्रकैद मिली थी. वह आधुनिक जर्मनी के सबसे घातक सीरियल किलर्स में शामिल है.

वर्ल्‍ड न्‍यूजcrime
अगला लेख