Begin typing your search...

नर्स ने युवक को टॉयलेट में देखकर हाथ पर लगाया साबुन और की अश्लील हरकत, कोर्ट ने सुना दी ये सजा

सिंगापुर की एक भारतीय नर्स ने अस्पताल के टॉयलेट में युवक के साथ अश्लील हरकत की. आरोपित नर्स ने अपने हाथ पर साबुन लगाकर युवक को छेड़ा. मामले की सुनवाई के बाद अदालत ने उसे 14 महीने की जेल और दो कोड़े की सजा सुनाई. घटना के बाद नर्स को नौकरी से सस्पेंड कर दिया गया.

नर्स ने युवक को टॉयलेट में देखकर हाथ पर लगाया साबुन और की अश्लील हरकत, कोर्ट ने सुना दी ये सजा
X
( Image Source:  Sora_ AI )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 25 Oct 2025 5:11 PM IST

सिंगापुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक भारतीय नर्स को अस्पताल में एक पुरुष से छेड़छाड़ करने के मामले में जेल और कोड़ों की सजा सुनाई गई है. यह घटना सिंगापुर के Raffles Hospital में हुई, जहां 34 वर्षीय भारतीय नर्स एलिपे शिवा नागु पर आरोप है कि उसने एक पुरुष आगंतुक के साथ यौन उत्पीड़न किया. अदालत ने दोषी करार देते हुए नर्स को 14 महीने की जेल और दो कोड़ों की सजा दी है.

यह मामला न सिर्फ सिंगापुर बल्कि भारत में भी चर्चा का विषय बना हुआ है, क्योंकि आरोपी नर्स ने अपने बचाव में बेहद अजीब दलील दी — उसने कहा कि वह “पीड़ित को डिसइंफेक्ट” (संक्रमण से बचाने) की कोशिश कर रही थी.

अस्पताल के टॉयलेट में हुआ शर्मनाक वाकया

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जून 2025 में यह घटना तब हुई जब एक युवक अपने दादा से मिलने अस्पताल गया था. शाम करीब 7:30 बजे वह टॉयलेट इस्तेमाल करने गया, तभी वहां काम कर रही नर्स एलिपे शिवा नागु ने झांककर देखा और अपने हाथ पर साबुन लगाकर उसके साथ छेड़छाड़ की. डिप्टी पब्लिक प्रोसीक्यूटर युजीन फुआ ने अदालत में बताया कि पीड़ित उस समय स्तब्ध था और तुरंत कोई प्रतिक्रिया नहीं दे पाया. कुछ देर बाद वह अपने दादा के पास लौट गया, लेकिन मानसिक रूप से काफी आहत हुआ.

जांच के दौरान दी गई अजीब सफाई

जब नर्स से इस शर्मनाक हरकत के बारे में पूछा गया तो उसने कहा कि वह “पीड़ित को डिसइंफेक्ट” करना चाहती थी. हालांकि, अदालत ने उसकी इस सफाई को मानने से इनकार कर दिया. अस्पताल प्रशासन ने तुरंत आरोपी नर्स को नर्सिंग ड्यूटी से सस्पेंड कर दिया.

अदालत का फैसला: जेल और कोड़े दोनों

21 जून को इस मामले की शिकायत दर्ज कराई गई और दो दिन बाद 23 जून को आरोपी नर्स को गिरफ्तार किया गया. अदालत ने कहा कि यह अपराध “अस्पताल जैसी संवेदनशील जगह पर मरीज के परिजन की गरिमा के खिलाफ” है. इसके बाद कोर्ट ने एलिपे शिवा नागु को 1 साल 2 महीने की जेल और दो कोड़ों की सजा सुनाई.

अस्पताल और समाज पर असर

अदालत में यह भी बताया गया कि इस घटना से पीड़ित को गंभीर भावनात्मक आघात पहुंचा और उसे बार-बार इस घटना की याद सताने लगी. इस मामले के बाद अस्पताल ने अपने कर्मचारियों की पृष्ठभूमि जांच और व्यवहार नियमों को और सख्त करने की बात कही है.

सिंगापुर में हाल ही में दूसरा भारतीय मामला भी

गौरतलब है कि पिछले महीने भी एक और भारतीय नागरिक अंकित शर्मा (46) को Changi City Point Mall में महिला से छेड़छाड़ के मामले में चार साल की जेल की सजा सुनाई गई थी. लगातार ऐसे मामलों के चलते सिंगापुर प्रशासन अब विदेशी कर्मियों के आचरण पर सख्ती बरत रहा है.

India News
अगला लेख