Begin typing your search...

NEET UG स्ट्रे वैकेंसी राउंड शुरू, MBBS-BDS में 1 हजार से ज्यादा सीट खाली, जानें कौन कर सकता है अप्लाई

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने नीट यूजी काउंसलिंग 2025 के स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए सीट मैट्रिक्स जारी कर दी है. इस राउंड में अब भी एमबीबीएस, बीडीएस और बीएससी नर्सिंग की कई सीटें खाली हैं. जो छात्र अब तक दाखिला नहीं ले पाए हैं, उनके लिए यह आखिरी मौका है.

NEET UG स्ट्रे वैकेंसी राउंड शुरू, MBBS-BDS में 1 हजार से ज्यादा सीट खाली, जानें कौन कर सकता है अप्लाई
X
( Image Source:  META AI )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 6 Nov 2025 5:02 PM IST

NEET UG की स्ट्रे वैकेंसी काउंसलिंग शुरू हो गई है, और इस बार मेडिकल की पढ़ाई का सपना देखने वाले छात्रों के लिए यह एक सुनहरा मौका साबित हो सकता है. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने बताया है कि देशभर में एमबीबीएस और बीडीएस कोर्स में 1,000 से ज्यादा सीटें अभी भी खाली हैं.

इनमें कुछ सीटें एम्स जैसे संस्थानों में भी शामिल हैं, जिससे योग्य उम्मीदवारों को मेडिकल कॉलेज में दाखिला पाने का अब एक और मौका मिल गया है.

कहां-कहां कितनी सीटें खाली हैं?

एमसीसी द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, देशभर के मेडिकल, डेंटल और नर्सिंग कॉलेजों में कुल 1232 सीटें खाली हैं. इनमें से ऑल इंडिया कोटा की ओपन कैटेगरी में 177 सीटें और डीम्ड यूनिवर्सिटीज में 334 सीटें अब भी बची हुई हैं. यानी योग्य छात्र अभी भी इन सीटों पर दाखिला पा सकते हैं.

रजिस्ट्रेशन और चॉइस फिलिंग की तारीखें

  • स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 4 नवंबर 2025 से शुरू हो चुकी है. उम्मीदवार 9 नवंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं.
  • वहीं, चॉइस फिलिंग 5 नवंबर से शुरू होकर 9 नवंबर को समाप्त होगी, और चॉइस लॉकिंग की प्रक्रिया भी उसी दिन पूरी की जाएगी.
  • एमसीसी के अनुसार, सीट आवंटन प्रक्रिया 10 से 11 नवंबर तक चलेगी. सीट आवंटन का परिणाम 12 नवंबर 2025 को घोषित किया जाएगा. चयनित उम्मीदवारों को 13 से 20 नवंबर 2025 के बीच अपने आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा.

किसे नहीं मिलेगा मौका?

  • जो उम्मीदवार तीसरे राउंड में रजिस्टर्ड थे, लेकिन उन्हें कोई सीट नहीं मिली या उन्होंने आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट नहीं किया, उन्हें फिर से रजिस्ट्रेशन करने की जरूरत नहीं है.
  • वहीं, पहली बार आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को नया रजिस्ट्रेशन शुल्क भरना होगा और कॉलेजों व कोर्सेज के लिए अपनी नई पसंद (चॉइस) भरनी होगी.
  • एमसीसी ने साफ किया है कि वे उम्मीदवार जो पहले ही किसी कॉलेज में दाखिला ले चुके हैं या जिन्होंने तीसरे राउंड में सीट मिलने के बाद रिपोर्ट नहीं की, वे स्ट्रे वैकेंसी राउंड में भाग नहीं ले सकेंगे.

आखिरी मौका, जल्द करें आवेदन

जो छात्र अब तक एमबीबीएस या बीडीएस की सीट नहीं पा सके हैं, उनके लिए यह आखिरी अवसर है. उम्मीदवार एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. 12 नवंबर को सीट आवंटन का रिजल्ट जारी होने के बाद, रिपोर्टिंग का प्रोसेस पूरा करके ही दाखिला होगा. यह राउंड उन छात्रों के लिए सुनहरा मौका है जो मेडिकल कॉलेज में एडमिशन का सपना पूरा करना चाहते हैं.

करियर
अगला लेख