अमेरिका में खालिस्तानी गैंग पर 'FBI स्ट्राइक'! पवित्र बटाला समेत आठ आतंकियों को दबोचा
अमेरिका के कैलिफोर्निया में एफबीआई और लोकल एजेंसियों की साझा कार्रवाई में 8 खालिस्तानी आतंकी गिरफ्तार किए गए हैं. ये सभी भारत से फरार होकर वहां गैंगस्टर और आतंकी गतिविधियों में लिप्त थे. आरोपियों पर हथियारों की तस्करी, धमकी, साजिश और अवैध गतिविधियों के गंभीर आरोप हैं. इस ऑपरेशन को भारत-अमेरिका की सुरक्षा साझेदारी की बड़ी सफलता माना जा रहा है.

अमेरिका की धरती पर पहली बार भारतीय भगोड़े खालिस्तानी आतंकी नेटवर्क के खिलाफ इतने बड़े स्तर पर कार्रवाई हुई है. एफबीआई और कैलिफोर्निया की स्थानीय पुलिस एजेंसियों ने मिलकर सैन जोक्विन काउंटी में बेहद गोपनीय और आक्रामक ऑपरेशन को अंजाम दिया. इस दौरान 8 खालिस्तान समर्थक भारतीय मूल के अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. यह कार्रवाई भारत-अमेरिका के बढ़ते सुरक्षा सहयोग की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है.
एफबीआई की स्पेशल यूनिट और तीन काउंटी की स्वैट टीमों ने एक समन्वित ऑपरेशन के तहत स्टॉकटन, मंटेका और स्टानिस्लॉस काउंटी में खालिस्तानी समर्थकों के अड्डों पर छापेमारी की. सभी आरोपी बेहद पेशेवर तरीके से काम कर रहे थे और अमेरिका में गैंग नेटवर्क और हथियारों के व्यापार को चला रहे थे. यह नेटवर्क न केवल आतंकी विचारधारा को हवा देता था बल्कि भारत में हिंसा को प्रोत्साहित करने की कोशिश में भी लगा हुआ था.
'पवित्र बटाला' समेत 8 खालिस्तानी शामिल
इस ऑपरेशन में गिरफ्तार किए गए नामों में दिलप्रीत सिंह, अर्शप्रीत सिंह, अमृतपाल सिंह, विशाल, पवित्र सिंह उर्फ पवित्र बटाला, गुरताज सिंह, मनप्रीत रंधावा और सरबजीत सिंह शामिल हैं. एफबीआई के मुताबिक, ये सभी आपस में जुड़े हुए हैं और गैंग व आतंकी गतिविधियों को एक साथ संचालित कर रहे थे. इन पर पहले से अपहरण, हथियारों की तस्करी और धमकी जैसी धाराओं में केस दर्ज हैं.
दर्ज हैं संगीन आरोप
एफबीआई के दस्तावेज़ बताते हैं कि इन आरोपियों पर गैंग एक्ट, अपहरण, टॉर्चर, गवाहों को धमकाने, सेमी-ऑटोमैटिक हथियार रखने, शॉर्ट-बैरल राइफल बनाने और अवैध मैगजीन बेचने जैसे गंभीर आरोप लगे हैं. इनमें से कई आरोपी पहले भी अमेरिका में गिरफ्तार हो चुके हैं, लेकिन अब भारत से मिले खुफिया इनपुट्स के बाद इन पर आतंकवाद से जुड़े नए मामले जोड़े गए हैं.
पवित्र बटाला के खिलाफ जारी हुआ था रेड कॉर्नर नोटिस
खास तौर पर पवित्र सिंह उर्फ पवित्र बटाला की गिरफ्तारी भारत के लिए बड़ी कामयाबी मानी जा रही है. पंजाब पुलिस ने 6 महीने पहले उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था. वह बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़ा आतंकी है और अमृतसर व बटाला में दर्ज 8 संगीन मामलों में वांटेड था. माना जाता है कि वह लखबीर सिंह रोडे के निर्देशों पर काम कर रहा था और पंजाब में हिंसा फैलाने की योजना बना रहा था.
अंतरराष्ट्रीय आतंकी नेटवर्क पर चोट
अमेरिका में खालिस्तानी नेटवर्क पर यह ऑपरेशन भारत-अमेरिका के साझा सुरक्षा एजेंडे को नई दिशा देता है. एफबीआई अब इन सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है और उन्हें अमेरिका की ही उच्च सुरक्षा जेलों में स्थानांतरित किया गया है. भारत को उम्मीद है कि आने वाले समय में ऐसे अन्य फरार अपराधियों को भी अमेरिका से प्रत्यर्पित किया जा सकेगा. यह मामला साबित करता है कि खालिस्तान के नाम पर छिपे अपराधी अब सुरक्षित नहीं हैं - चाहे वे कहीं भी हों.