Gmail को टक्कर देने आ रहा Xmail, जानें क्या कुछ होगा Elon Musk के इस ऐप में खास
एलन मस्क ने एक्स पोस्ट में Xmail को लाने के संकेत दिए हैं. यह जीमेल की तुलना में काफी यूजर फ्रेंडली और लेआउट को होने वाला है. एक यूजर को रिप्लाई देते हुए मस्क ने अपनी नई सर्विस की घोषणा की है. नई पेशकश में जीमेल की तुलना में अधिक साफ और सरल डिजाइन होगा.

Elon Musk Will Soon Launched Xmail: दुनिया के सबसे अमीर शख्स और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) इन दिनों काफी चर्चा में बने हुए हैं. मस्क के सेटेलाइट कंपनी, टेस्ला कार, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म समेत कई क्षेत्रों में बिजनेस है. एलन मस्क लगातार अपनी कंपनी का विस्तार रहे हैं. अब वह गूगल के Gmail को टक्कर देने के लिए Xmail लॉन्च करने वाले हैं.
जानकारी के अनुसार, एलन मस्क ने एक्स पोस्ट में Xmail को लाने के संकेत दिए हैं. यह जीमेल की तुलना में काफी यूजर फ्रेंडली और लेआउट को होने वाला है. एक यूजर को रिप्लाई देते हुए मस्क ने अपनी नई सर्विस की घोषणा की है. नई पेशकश में जीमेल की तुलना में अधिक साफ और सरल डिजाइन होगा.
कैसा होगा Xmail?
एक यूजर ने अपनी पोस्ट में लिखा कि "@x.com ईमेल पता होना ही एकमात्र ऐसी चीज है जो मुझे जीमेल का उपयोग करने से रोक सकती है!" जिसके जवाब में मस्क ने कहा, "दिलचस्प ! हमें इस बात पर विचार करने की जरूरत है कि ईमेल सहित मैसेजिंग सेवा कैसे काम करती है." बाद में उन्होंने लिखा, हां यह भी नई सेवाओं के लिस्ट में शामिल है. Elon Musk ने एक्स मेल कैसा होगा इसके बारे में भी बताया है. मस्क ने बताया कि Xmail में डीएम-स्टाइल इंटरफेस होगा, जो वर्तमान मैसेजिंग प्लेटफॉर्म Gmail के समान होगा. ईमेल में मैसेज भेजने का प्रोसेस लंबा होता है. जिनकी फॉर्मेटिंग ऐसी होती है कि ज्यादातर यूजर्स के लिए देखने और पढ़ने का अच्छा एक्सपीरियंस नहीं होता.
Xmail के एलान पर यूजर्स का रिएक्शन
एलन मस्क ने Xmail के लॉन्च करने की घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर चर्चा होने लगी. यूजर्स ने इस पर अलग-अलग तरह से रिएक्शन दिया. एक यूजर ने लिखा कि मैं Xmail का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं. दूसरे ने कहा कि "क्या ग्रोक को आपका ईमेल सहायक बनाया जा सकता है? यह बहुत बढ़िया होगा!" तीसरे ने कहा, "हां और कृपया उन ईमेल को ढूंढना आसान बनाएं जिन्हें आप ढूंढ रहे हैं. GROK को वह सर्च करने दें जो मैं ढूंढ रहा हूं, उसकी समरी तैयार करें और ईमेल भी लिखें." अब देखना यह होगा कि मस्क कब इस सर्विस को लॉन्च करेंगे. यूजर्स इसका इंतजार कर रहे हैं.