Begin typing your search...

ऑफर पर ऑफर, मस्क ने जताई OpenAI को खरीदने की इच्छा; सीईओ ने किया रिजेक्ट और एक्स खरीदने की कर दी बात

टेस्ला के मालिक एलॉन मस्क ने Open Ai को खरीदने की इच्छा जताई है. इसके लिए उन्होंने कंपनी के सीईओ को एक अच्छा ऑफर भी दिया है. हालांकि मस्क के इस ऑफर को सैम ऑल्टमैन ने रिजेक्ट कर दिया है और उल्टा उन्हें ही एक्स को बेचने का ऑफर दे डाला. दोनों के बीच इस तरह फिर से बहस हुई जो इस समय सोशल मीडिया पर चर्चा पर है.

ऑफर पर ऑफर, मस्क ने जताई OpenAI को खरीदने की इच्छा; सीईओ ने किया रिजेक्ट और एक्स खरीदने की कर दी बात
X
( Image Source:  Open AI )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Published on: 11 Feb 2025 7:06 PM

टेस्ला के CEO एलन मस्क अक्सर ओपन एआई पर हमला करते रहते हैं. कई बार तंज भी कसते नजर आते हैं. हालांकि यहां तक की मस्क ओपनएआई पर मुकदमा दर्ज कर चुके हैं. लेकिन अब उसे खरीदने का प्रयास किया है. जानकापी के अनुसार मस्क ने इसके लिए अच्छी खासी डील भी दे डाली है. मस्क ने ओपन एआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन को 97 बिलियन डॉलर में प्लेटफॉर्म को खरीदने का प्रस्ताव रखा. हालांकि सैम ऑल्टमैन ने इस ऑफर को रिजेक्ट कर दिया.

अरबों का ऑफर किया रिजेक्ट

मस्क ने भले ही अरबों रुपये का ऑफर देकर ओपन एआई को खरीदने की कोशिश की. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस ऑफर को ग्रुपर ऑफ इंन्वेस्टर्स के साथ मिलकर पेश किया गया था. लेकिन ऑफर रिजेक्ट कर दिया गया. अब ओपन एआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने ऑफर पर मस्क के मजे लिए और कहा कि 'इस डील के लिए धन्यवाद लेकिन एक डील मैं भी आपको देता हूं, उन्होंने कहा कि मैं एक्स को 9.74 बिलियन डॉलर में खरीदना चाहता हूं. साथ ही उन्होंने ओपन एआई को बेचने के इस ऑफर को रिजेक्ट किया.

पहले कर चुके हैं केस

शायद यह जानकर हैरानी हो जिस प्लेटफॉर्म को अब मस्क खरीदने की इच्छा जता रहे हैं. उसपर पहले दो बार केस भी कर चुके हैं. मामला 2024 का है. ज मस्क ने दो बार ओपन एआई को अपना शिकार बनाया था. पहली बार जुलाई 2024 में था फिर अगस्त में भी इस कंपनी पर केस किया गया था. आरोप था कि अपने ज्यादा प्रोफिट के लिए कंपनी AGI (आर्टिफिशियल जनरल इंटेलिजेंस) बनाने की कोशिश कर रही है. तब का समय और आज मस्क और ओपन एआई के सीईओ के बीच अनबन जारी है. वहीं इन आरोपों के बाद मस्क की ओर से ऐसा ऑफर दिया गया. इस कारण उनकी काफी चर्चा हो रही है. दोनों सीईओ का पोस्ट इस समय एक्स पर चर्चा में भी है.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख