Begin typing your search...

'उस पर बर्बर हमला हुआ...' नेशनल गार्ड सदस्य की मौत पर भावुक हुए डोनाल्ड ट्रंप, व्हाइट हाउस के पास हुई थी गोलीबारी

शुक्रवार को व्हाइट हाउस के पास हुई गोलीबारी में 2 नेशनल गार्ड सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे. वहीं अब उनमे से एक नेशनल गार्ड सदस्य सारा बेकस्ट्रॉम की मौत हो गई है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसकी पुष्टि की है.

उस पर बर्बर हमला हुआ... नेशनल गार्ड सदस्य की मौत पर भावुक हुए डोनाल्ड ट्रंप, व्हाइट हाउस के पास हुई थी गोलीबारी
X
( Image Source:  ANI )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Updated on: 28 Nov 2025 8:55 AM IST

अमेरिका में व्हाइट हाउस के करीब हुई हिंसक गोलीबारी में घायल वेस्ट वर्जीनिया नेशनल गार्ड की सदस्य सारा बेकस्ट्रॉम की मौत हो गई है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को इसकी आधिकारिक घोषणा करते हुए कहा कि युवा गार्डसवुमन पर बर्बर हमला किया गया था और वह अब इस दुनिया में नहीं रहीं. इस घटना ने पूरे अमेरिका को झकझोर दिया है.

बुधवार को फर्रागुट वेस्ट मेट्रो स्टेशन के पास बेकस्ट्रॉम और उनके साथी गार्ड एंड्र्यू वोल्फ पर फायरिंग की गई थी. गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराई गई सारा ने आपातकालीन सर्जरी के बाद भी दम तोड़ दिया. उनकी मौत की खबर सामने आते ही सैन्य अधिकारियों और राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर दौड़ गई.

ट्रंप ने भावुक होकर की पुष्टि

राष्ट्रपति ट्रंप ने सारा को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि “वेस्ट वर्जीनिया की सारा बेकस्ट्रॉम… अत्यधिक सम्मानित, युवा, शानदार व्यक्ति थीं. उनका हाल ही में निधन हो गया है. वह अब हमारे बीच नहीं है. वह ऊपर से हमें देख रही है. उस पर बर्बर हमला हुआ था.” उन्होंने यह भी याद दिलाया कि सारा ने जून 2023 में सेवा शुरू की थी और हर मोर्चे पर शानदार काम कर रही थीं.

सदमे में सारा का परिवार

सारा के पिता गैरी बेकस्ट्रॉम ने थैंक्सगिविंग डे पर भावुक होते हुए कहा कि “मैं अभी उसका हाथ पकड़े हुए हूं उसे एक जानलेवा जख्म है. वह ठीक नहीं हो पाएगा.” उनके शब्दों ने देशभर के लोगों को भावुक कर दिया.

हमले के आरोपी पर हत्या का केस होगा दर्ज

अधिकारियों के अनुसार 29 वर्षीय रहमानुल्लाह लकनवाल पर हत्या सहित कई गंभीर आरोप लगाए जाएंगे. लकनवाल पर आरोप है कि उसने सारा और एंड्र्यू वोल्फ पर अचानक हमला किया. यह हमला फर्रागुट वेस्ट मेट्रो स्टेशन के पास हुआ. हमले से केवल 24 घंटे पहले दोनों सैनिकों ने आधिकारिक शपथ ली थी. सारा के साथी 24 वर्षीय एंड्र्यू वोल्फ को भी गोली लगने के बाद सर्जरी से गुजरना पड़ा है. वे अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख