Begin typing your search...

Trump ने वेनेजुएला से तेल खरीदने पर लगाया 25% टैरिफ! जानें भारत-चीन पर क्या होगा असर?

Trump New Tariffs Plans: डोनाल्ड ट्रम्प ने वेनेजुएला से तेल और गैस खरीदने वाले देशों से आयात पर भारी शुल्क लगाने का फैसला लिया है. वेनेजुएला से स्पेन, इटली, क्यूबा और भारत तेल के अन्य उपभोक्ता हैं. इसलिए इन देशों पर भी इस फैसले का असर पड़ सकता है. वेनेजुएला ऑयल के प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष खरीदारों को को अब 25 प्रतिशत टैरिफ देना होगा.

Trump ने वेनेजुएला से तेल खरीदने पर लगाया 25% टैरिफ! जानें भारत-चीन पर क्या होगा असर?
X
( Image Source:  @CallMeRanpo, @WhyNot_RESISTS )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Published on: 25 March 2025 9:43 AM

Trump New Tariffs Plans: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प सत्ता में आने के बाद लगातार टैरिफ को लेकर नए नियम बना रहे हैं. ट्रम्प प्रशासन की ओर से अलग-अलग वस्तुओं पर ट्रैक्स लगाने की घोषणा की जा रही है. अब सोमवार को राष्ट्रपति ने एक और बड़ी घोषणा कर दी है. अमेरिकी सरकार ने वेनेजुएला से तेल और गैस खरीदने वाले देशों से भारी टैक्स लगाने की घोषणा की.

डोनाल्ड ट्रम्प के इस फैसले का असर भारत-चीन समेत अन्य देशों पर पड़ने वाला है. व्हाइट हाउस में लौटने के बाद ट्रम्प ने अपने आर्थिक और कूटनीतिक एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए अलग-अलग वस्तुओं पर टैरिफ लगाया दिया है. अमेरिका ने सहयोगियों देशों और प्रतिद्वंद्वियों दोनों पर टैरिफ लगाया है.

ऑयल पर टैरिफ का एलान

डोनाल्ड ट्रम्प ने वेनेजुएला से तेल और गैस खरीदने वाले देशों से आयात पर भारी शुल्क लगाने का फैसला लिया है. इस फैसला से चीन और भारत जैसी प्रमुख अर्थव्यवस्थाएं प्रभावित हो सकती हैं. वेनेजुएला ऑयल के प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष खरीदारों को को अब 25 प्रतिशत टैरिफ देना होगा. यह फैसला 2 अप्रैल 2025 से लागू हो सकता है. बता दें कि वेनेजुएला से स्पेन, इटली, क्यूबा और भारत तेल के अन्य उपभोक्ता हैं. इसलिए इन देशों पर भी इस फैसले का असर पड़ सकता है. रिपोर्ट में कहा गया है कि विदेश मंत्री को अन्य अमेरिकी एजेंसियों के साथ मीटिंग करके यह निर्णय लेने का अधिकार है. इस शुल्क को लागू किया जाए या नहीं, क्योंकि इससे चीन और भारत जैसे बड़े खरीदार प्रभावित हो सकते हैं.

क्या है एक्सपर्ट की राय?

अमेरिकी सरकार के इस फैसले को लेकर विशेषज्ञों ने एएफपी को बताया कि वेनेजुएला दोनों देशों के साथ-साथ संयुक्त राज्य अमेरिका और स्पेन को भी तेल निर्यात करता है. फरवरी में वेनेजुएला ने चीन को प्रतिदिन लगभग 500,000 बैरल तेल और संयुक्त राज्य अमेरिका को 240,000 बैरल तेल की आपूर्ति की. ट्रम्प ने 2 अप्रैल को विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के लिए मुक्ति दिवस ​​घोषित किया है. साथ ही वाशिंगटन में व्यापार साझेदारों पर टैरिफ लगाने को कहा है.

उन्होंने पहले कहा था कि क्षेत्र-विशिष्ट टैरिफ लगभग उसी समय लागू होंगे. ट्रुथ सोशल पर ट्रम्प ने वेनेजुएला पर जानबूझकर और धोखे से हजारों उच्च स्तरीय और अन्य अपराधियों को गुप्त रूप से संयुक्त राज्य अमेरिका भेजने का आरोप लगाया. उन्होंने यह भी लिखा, वेनेजुएला अमेरिका और हमारी स्वतंत्रता के प्रति बहुत शत्रुतापूर्ण रहा है. ट्रम्प के आदेश में कहा गया है कि 25 प्रतिशत टैरिफ किसी देश द्वारा वेनेजुएला से तेल आयात करने के एक वर्ष बाद समाप्त हो जाएगा.

क्यों लिया फैसला?

पिछले महीने अमेरिकी सरकार ने अमेरिका और वेनेजुएला के बीच निर्वासन पाइपलाइन रद्द होने की वजह से वेनेजुएला पर एक्शन लेते हुए यह फैसला लिया है. दावा किया था कि कराकास निर्वासित प्रवासियों को तुरंत स्वीकार करने के समझौते को कायम रखने में विफल रहा है. वेनेजुएला ने घोषणा की कि वह अब निर्वासन उड़ानों को वापस नहीं लेगा.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख