Begin typing your search...

"मैं न्यूयॉर्क को बर्बाद नहीं होने दूंगा, अगर वे नहीं मानते तो...", ट्रंप ने दी धमकी तो ममदानी बोले- डरने वाला नहीं हूं

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने न्यूयॉर्क मेयर पद के लिए भारतीय मूल के डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जोहरान ममदानी पर हमला बोलते हुए उन्हें ‘कम्युनिस्ट पागल’ बताया और गिरफ्तारी की धमकी दी. ममदानी ने पलटवार करते हुए ट्रंप पर सत्ता के दुरुपयोग का आरोप लगाया. ममदानी की नीतियां प्रगतिशील हैं और इजराइल विरोधी रुख व मोदी आलोचना को लेकर चर्चा में रहते हैं. अगर जीते, तो वे अमेरिका के पहले दक्षिण एशियाई मूल के मेयर बन सकते हैं.

मैं न्यूयॉर्क को बर्बाद नहीं होने दूंगा, अगर वे नहीं मानते तो..., ट्रंप ने दी धमकी तो ममदानी बोले- डरने वाला नहीं हूं
X
( Image Source:  x )

Trump vs Mamdani: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को भारतीय मूल के न्यूयॉर्क मेयर पद के डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जोहरान ममदानी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने ममदानी को 'कम्युनिस्ट पागल' बताया और कहा कि वे उन्हें न्यूयॉर्क शहर 'तबाह' नहीं करने देंगे.

ट्रंप ने Truth Social पर पोस्ट करते हुए लिखा, "मैं अमेरिका का राष्ट्रपति हूं और न्यूयॉर्क को तबाह नहीं होने दूंगा. मेरे पास सारे विकल्प हैं, मैं न्यूयॉर्क को फिर से 'हॉट' और 'ग्रेट' बनाऊंगा, जैसे मैंने अमेरिका को बनाया था."


ममदानी पर गिरफ्तारी की धमकी

ट्रंप ने आरोप लगाया कि ममदानी ICE (इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एन्फोर्समेंट) को अवैध अप्रवासियों की गिरफ्तारी से रोक रहे हैं, जो कानून का उल्लंघन है. उन्होंने कहा, "अगर वो नहीं मानते, तो हमें उन्हें गिरफ्तार करना होगा. हमें कम्युनिस्ट नहीं चाहिए, और अगर हैं, तो मैं देश की तरफ से उन पर नजर रखूंगा."

ममदानी का पलटवार

33 वर्षीय जोहरान ममदानी, जिन्होंने हाल ही में पूर्व मेयर एंड्रयू कुओमो को डेमोक्रेटिक प्राइमरी में हराया, ने ट्रंप को करारा जवाब दिया. उन्होंने कहा, "राष्ट्रपति ने मुझे धमकी दी है कि मुझे गिरफ्तार कर, नागरिकता छीनकर, डिटेंशन कैंप में डाल दिया जाएगा- सिर्फ इसलिए क्योंकि मैं ICE को हमारे शहर में उत्पीड़न नहीं करने दूंगा."


कौन हैं जोहरान ममदानी?

  • जन्म: कंपाला, युगांडा
  • माता-पिता: फिल्म निर्देशक मीरा नायर और विद्वान महमूद ममदानी
  • वर्तमान: न्यूयॉर्क असेंबली के सदस्य (क्वींस से)
  • विचारधारा: डेमोक्रेटिक सोशलिस्ट, प्रगतिशील नीतियों के समर्थक
  • प्रमुख वादे: किराया फ्रीज, किफायती आवास, मुफ्त बस सेवा
  • विवाद: इजराइल-विरोधी बयान, पीएम मोदी पर आलोचना

अगर ममदानी नवंबर में चुनाव जीतते हैं, तो वे अमेरिका के पहले दक्षिण एशियाई मूल के मेयर बन जाएंगे.

वर्ल्‍ड न्‍यूजडोनाल्ड ट्रंप
अगला लेख