PM मोदी को बताया 'वॉर क्रिमिनल', नेतन्याहू से की तुलना... कौन हैं जोहरान ममदानी, जो बन सकते हैं न्यूयॉर्क के पहले मुस्लिम मेयर?
न्यूयॉर्क सिटी के मेयर पद के प्रबल दावेदार और फिल्ममेकर मीरा नायर के बेटे जोहरान ममदानी का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे 2002 के गुजरात दंगों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते नजर आ रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि गुजरात में अब मुसलमान 'सिर्फ नाम के लिए' बचे हैं और मोदी को 'युद्ध अपराधी' की तरह देखा जाना चाहिए. उनके इस बयान की न केवल भारत में बल्कि अमेरिकी-भारतीय समुदाय में भी तीखी आलोचना हो रही है.

Who is Zohran Mamdani: न्यूयॉर्क के असेंबली मेंबर जोहरान ममदानी का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर दिया गया विवादित बयान अब उनके खिलाफ भारी पड़ रहा है. ममदानी ने एक कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी की तुलना इज़रायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू से करते हुए उन्हें 'युद्ध अपराधी' बताया और दावा किया कि 2002 के गुजरात दंगों के बाद राज्य में मुसलमान अब सिर्फ नाममात्र के बचे हैं. जोहरान के इस बयान की न सिर्फ भारत में बल्कि अमेरिका में बसे भारतीय समुदाय ने भी आलोचना की है.
लोगों ने 2011 की जनगणना का हवाला देते हुए बताया कि गुजरात में मुस्लिम आबादी करीब 60 लाख (10%) थी और आज भी यह संख्या 68 लाख से ज्यादा है. यह विवाद ऐसे समय में आया है जब ममदानी न्यूयॉर्क सिटी के मेयर बनने की दौड़ में शामिल हैं. अब उनका यह पुराना वीडियो उनकी उम्मीदवारी के लिए बाधा बन सकता है.
ममदानी के बयान पर मचा बवाल
कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, "जब ममदानी जैसे लोग बोलते हैं, तो पाकिस्तान की पीआर टीम को आराम मिल जाता है." वहीं न्यूयॉर्क में रहने वाली लिबरल एक्टिविस्ट इंदु विश्वनाथन ने ममदानी को 'बेशर्म झूठा' बताया, जो 'राजनीतिक फायदे के लिए झूठ का नैरेटिव बना रहे हैं." राजनीतिक विश्लेषक उमर गाज़ी ने भी बयान को 'उकसाने वाला और तथ्यहीन' बताया और कहा कि यह गुजरात में मौजूद लाखों मुस्लिमों का अपमान है. सुप्रीम कोर्ट पहले ही 2002 दंगों के मामलों में पीएम मोदी को क्लीन चिट दे चुका है.
दो साल पहले पीएम मोदी की न्यूयॉर्क यात्रा पर जताई थी यात्रा
मोहराज ममदानी ने 20 जून 2023 को एक स्टेटमेंट जारी किया था, जिसमें कहा गया था- हम न्यूयॉर्क सिटी और स्टेट सरकार में चुने गए पहले कुछ दक्षिण एशियाई प्रतिनिधियों में से मैं और मेरे दो साथी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हमारे शहर न्यूयॉर्क यात्रा पर गहरी आपत्ति और निराशा जताते हैं. हमें इस बात पर अफ़सोस है कि एक ऐसे नेता, जिनके कार्यकाल में मानवाधिकारों के उल्लंघन, धार्मिक अल्पसंख्यकों के साथ भेदभाव और लोकतांत्रिक संस्थाओं पर हमले के गंभीर आरोप लगे हैं, उन्हें इस तरह सम्मानित किया जा रहा है.
कौन हैं जोहरान ममदानी
33 वर्षीय जोहरान ममदानी इंडियन-अमेरिकन फिल्ममेकर मीरा नायर और कोलंबिया यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर महमूद ममदानी के बेटे हैं. उन्हें हाल ही में डेमोक्रेटिक सोशलिस्ट और स्टेट एसेम्बली सदस्य के रूप में पहचान मिली है. उनका जन्म 18 अक्टूबर 1991 को युगांडा के कंपाला में हुआ. वे सात साल की उम्र में न्यूयॉर्क चले आए. उनकी पढ़ाई ब्रोंक्स हाई स्कूल ऑफ़ साइंस से हुई. जोहरान ने बोडॉइन कॉलेज से अफ्रीकाना स्टडीज़ में स्नातक किया. यहां उन्होंने Students for Justice in Palestine चैप्टर की स्थापना की. उन्हें हिंदी-उर्दू, स्पैनिश और बांग्ला भाषा भी आती है. उन्होंने 2025 में सीरियाई कलाकार रमा दुवाजी से शादी की.
राजनीतिक करियर
जोहरान 2020 में न्यूयॉर्क स्टेट एसेम्बली के 36वें जिले से चुने गए. वह क्वींस के एस्ट्रिया क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. वे 2025 में डेमोक्रेटिक प्राइमरी जीतकर मेयर पद की दौड़ में शामिल हुए. उन्होंने पूर्व गवर्नर एंड्रयू क्यूमो को हराया.
जोहरान की प्रमुख नीतियां
- किफायती आवास: रेंट फ्रीज़, सार्वजनिक किराने (ग्रॉसरी स्टोर्स)
- मुफ्त सार्वजनिक परिवहन: फ्री मेट्रोबस और मुफ्त MTA बस
- सामाजिक योजना: $30 प्रति घंटे (₹2,505 से ₹2,520) न्यूनतम वेतन, अमीरों पर अतिरिक्त टैक्स
पहचान और समर्थक
जोहरान ने हाउसिंग क्राइसिस पर काम किया - जैसे फोरक्लोजर रोकना. उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल हिंदी-उर्दू वीडियो बनाकर लोकप्रियता हासिल की. उन्हें बर्नी सैंडर्स व एलेक्ज़ैंड्रिया ओकासियो-कोर्टेज का समर्थन मिला.