Begin typing your search...

कौन था जापानी ‘Twitter Killer’ ताकाहिरो शिराइशी, रहस्‍यमय कातिल का कैसे पड़ा यह नाम?

ताकाहिरो शिराइशी एक जापानी सीरियल किलर और रेपिस्ट था. उसे " ट्विटर किलर" के नाम से भी जाना जाता था. जापान के जामा में अगस्त और अक्टूबर 2017 के बीच उसने 9 लोगों की हत्या की, उनमें तीन हाई स्कूल की लड़कियों समेत आठ युवा महिलाएं थीं. अदालत में बहस के दौरान उसने सभी मामलों में हत्या की बात कबूल किया था.

कौन था जापानी ‘Twitter Killer’ ताकाहिरो शिराइशी, रहस्‍यमय कातिल का कैसे पड़ा यह नाम?
X

जापान की राजधानी टोक्यो की एक अदालत ने 'ट्विटर किलर' के नाम से कुख्यात ताकाहिरो शिराइशी को फांसी की सजा सुनाई थी. आज उसे फांसी दे दी गई. जापानी नागरिक शिराइशी पर ऑनलाइन मिले नौ लोगों की हत्या करने और उनके शवों के टुकड़े-टुकड़े करने कर का आरोप है. आरोपी ने सभी नौ लोगों की हत्या और वध करने की बात अदालत में स्वीकार की थी. इनमें एक को छोड़कर सभी पीड़ित महिलाएं थीं. सभी आरोपी की मुलाकात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हुई थी. जापान में तीन साल में यह पहली किसी को फांसी की सजा मिली है.

कौन था ताकाहिरो शिराइशी?

ताकाहिरो शिराइशी एक जापानी सीरियल किलर और रेपिस्ट था. उसे " ट्विटर किलर" के नाम से भी जाना जाता था. जापान के जामा में अगस्त और अक्टूबर 2017 के बीच उसने नौ लोगों की हत्या की, उनमें तीन हाई स्कूल की लड़कियों समेत आठ युवा महिलाएं थीं.

ताकाहिरो शिराइशी मध्य कनागावा प्रान्त के एक शहर जामा में एक अपार्टमेंट में रह रहा था. कथित तौर पर वह ट्विटर पर लोगों को घूरता था और आत्महत्या करने वाले लोगों से संपर्क करता था. वह सुसाइड करने का विचार रखने वाले लोगों को अपने घर आने के लिए कहता था. ताकि वह उन्हें आत्महत्या करते हुए देख सके. उसने या तो सहायता करने की पेशकश की या उन्हें खुद को मारते हुए देखने की.

जामा में जाने से पहले शिराइशि ने एक स्काउट के रूप में काम किया था जो टोक्यो के सबसे बड़े रेड-लाइट जिले काबुकीचो में सेक्स उद्योग में काम करने के लिए वेश्यालयों में महिलाओं को लुभाता था. शिराइशी अगस्त 2017 में टोक्यो से जामा के एक अपार्टमेंट में रह रहा था.

ताकाहिरो शिराइशी इस हाई-प्रोफाइल मामले ने पूरे जापान को हिलाकर रख दिया था. ट्विटर किलर के नाम से कुख्यात टाकाहिरो शिराइशी को 2017 में तब गिरफ्तार किया गया था जब उनके फ्लैअ से मानव शरीर के अंग भी बरामद हुए थे.

पूछताछ में 30 साल के ताकाहिरो ने स्वीकार किया कि उन्होंने हत्या की थी और पीड़ितों के अंग क्षत-विक्षत किए थे. इनमें से अधिकतर महिलाएं थीं जिनसे वो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर मिले थे. दिसंबर 2020 में शिराशी को नौ लोगों की हत्या, बलात्कार और उनके शवों को काटने और फिर उनके अवशेषों को टोक्यो के पास कनागावा प्रान्त के जामा में अपने अपार्टमेंट में रखने का दोषी पाया गया था. अक्टूबर 2017 में पुलिस द्वारा 23 वर्षीय एक महिला के लापता होने के मामले की जांच शुरू करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया था.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख