भारतीय की मौत से अमेरिका सन्न, अवैध प्रवासियों को लेकर ट्रंप का रुख सख्त, खोला हत्या के लिए जिम्मेदार शख्स का राज
Donald Trump Reaction: अमेरिका में एक भारतीय नागरिक की दर्दनाक हत्या ने पूरे देश को झकझोर दिया है. इस बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अवैध प्रवासियों को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि ऐसी घटनाओं के लिए डेमोक्रेटिक नीतियां जिम्मेदार हैं और साथ ही हत्या के आरोपी की पहचान भी सामने आई है.

Donald Trump Over Illegal Immigrant: अमेरिका में भारतीय मूल के नागरिक की हत्या के बाद राजनीति गरमा गई है. इस मामले में अवैध प्रवासियों को लेकर ट्रंप का सख्त रुख फिर सुर्खियों में है. उन्होंने साफ कहा कि बाइडेन प्रशासन की 'ढीली इमिग्रेशन पॉलिसी' के कारण ही मासूमों की जान जा रही है. इस बीच पुलिस ने आरोपी की पहचान उजागर कर दी है, जिससे बड़ा विवाद खड़ा हो गया है.
अमेरिका के टेक्सास में एक भारतीय मूल के मोटेल मैनेजर की उसकी पत्नी और बेटे के सामने क्यूबाई व्यक्ति द्वारा सिर कलम करने के कुछ दिनों बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा बयान दिया है. इस बयान को लेकर वह सुर्खियों में हैं. उन्होंने कहा कि अमेरिका अब अवैध प्रवासियों के प्रति 'नरम' रवैया नहीं अपनाएगा. उन्होंने इसके लिए पिछली सरकार की नाकामियों को जिम्मेदार ठहराया.
डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल कम्युनिटी ग्रुप ट्रुथ पर ट्रंप ने लिखा, "उन्हें डलास, टेक्सास के एक सम्मानित व्यक्ति चंद्र नागमल्लैया की हत्या से जुड़ी भयावह खबरों की जानकारी मिली है, जिनकी उनकी पत्नी और बेटे के सामने, क्यूबा से आए एक अवैध विदेशी ने बेरहमी और दर्दनाक तरीके से सिर कलम कर दिया था, जिसे हमारे देश में कभी होना ही नहीं चाहिए था."
ट्रंप के निशाने पर जो बाइडेन
राष्ट्रपति ट्रंप ने इस तरह की घटनाओं के लिए पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन पर आव्रजन प्रवर्तन को ठीक से न संभालने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा, "इस व्यक्ति को पहले भी बाल यौन शोषण, वाहन चोरी और झूठे कारावास सहित कई गंभीर अपराधों के लिए गिरफ्तार किया गया था. उसको बिडेन के कार्यकाल में खुला छोड़ दिया गया, क्योंकि क्यूबा ऐसे दुष्ट व्यक्ति को अपने देश में नहीं चाहता था."
अवैध प्रवासी सुरक्षा के लिए खतरा
पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अमेरिका में अवैध रूप से घुसे लोग देश की सुरक्षा के लिए खतरा बन चुके हैं. उनका कहना है कि यह हत्या बाइडेन प्रशासन की गलत नीतियों का नतीजा है. ट्रंप ने कहा कि जब तक इमिग्रेशन सिस्टम को सख्ती से लागू नहीं किया जाता, ऐसी घटनाएं रुकने वाली नहीं हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि वे सत्ता में लौटने पर अवैध प्रवासियों के खिलाफ और कड़े कदम उठाएंगे.
आरोपी की पहचान उजागर
फिलहाल, अमेरिकी पुलिस की अब तक की जांच में सामने आया है कि हत्या का आरोपी एक अवैध प्रवासी है. यह खुलासा होने के बाद ट्रंप और रिपब्लिकन नेताओं ने डेमोक्रेट्स पर हमला तेज कर दिया है. पुलिस के अनुसार 12 सितंबर को डलास के एक मोटल में खराब वाशिंग मशीन को लेकर हुआ विवाद एक क्रूर हत्या में बदल गया.
भारतीय नागरिक की क्यों हुई थी हत्या?
अमेरिकी अधिकारियों ने सैमुएल बुलेवार्ड स्थित डाउनटाउन सूट्स मोटल के प्रबंधक 50 वर्षीय नागमल्लैया की हत्या के मामले में 37 वर्षीय योर्डानिस कोबोस-मार्टिनेज को गिरफ्तार किया है. दोनों व्यक्ति मोटल में कर्मचारी थे. गिरफ्तारी हलफनामे के अनुसार हिंसा तब शुरू हुई जब नागमल्लैया ने कोबोस-मार्टिनेज और एक अन्य कर्मचारी जो उसके साथ कमरे साफ कर रहा था, से संपर्क किया और उनसे खराब वाशिंग मशीन का इस्तेमाल न करने के लिए कहा.
गवाह ने जाँचकर्ताओं को बताया कि कोबोस-मार्टिनेज कथित तौर पर इसलिए नाराज हो गई क्योंकि नागमल्लैया ने सीधे उससे बात करने के बजाय उसके माध्यम से अनुरोध किया था. कुछ ही क्षणों बाद वह कथित तौर पर वहां से चला गया. एक चाकू निकाला और पीड़ित के परिवार के सामने जानलेवा हमला कर दिया.