तलाक के लिए पत्नी ने रची साजिश, पति के पास भेजी कॉल गर्ल; ऐसे हुआ पर्दाफाश
चीन के कुछ जगहों पर शादी से पहले पुरूष महिलाओं को कुछ पैसे देते हैं. जिसे ब्राइड प्राइस भी कहा जाता है. ये प्राइस पुरूष को वापिस नहीं मिलता यदि वह किसी सेक्स वर्कर के पास जाते हुए पकड़ा जाता है. ऐसे मामलों में महिला बिना प्राइस लौटाए अपने पति से तलाक ले सकती है. लेकिन इसका फायदा एक महिला ने उठाया और एक शख्स को फंसाने की कोशिश की.

चीन में एक महिला और उसकी दोस्तों ने मिलकर अपने पतियों से पैसे ऐंठने के लिए जाल बिछाया. जानकारी के अनुसार महिलाओं ने पतियों के पास सेक्स वर्कर को भेजा और फिर उनसे तलाक मांगने लगी. यह मामला चीन के गुइझोउ में लोंगली काउंटी में हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ज़िओंग नाम की एक महिला और उसका प्रेमी ली इस साल की शुरुआत में कर्ज में काफी डूब चुके थे.
आपको बता दें कि इस जोड़े ने इस जाल से निकलने के लिए दो लोगों से ऑनलाइन दो लोगों से मदद मांगी. वहीं कपल और जिन व्यक्तियों से उन्होंने मदद मांगी उनकी मुलाकात हुई. जानकारी के अनुसार इन दो लोगों ने उन्हें एक धोखाधड़ी योजना का सुझाव दिया. अब इस मामले में चीन की अदालत ने उन्हें जेल की सजा सुनाई है.
पत्नी पर लगे हैं ये आरोप
दरअसल इस योजना के तहत पत्नी पर आरोप है कि उसने अपने पति के पास जानबूझकर वैश्या को भेजने का एक जाल बिछाया, ताकी वो उसे तलाक ले सके और पति से पैसे ऐंठ सके. दरअसल चीन के जिस जगह ये घटना घटी वहां पर आमतौर पर दुल्हा दुल्हन को 100,000 युआन यानी लगभग 11.3 लाख रुपये से भी अधिक की कीमत देता है. लेकिन इस कीमत को उस समय वापिस नहीं ले सकता यदि वह वेश्या के पास जाता हुआ पकड़ा जाता है, और ऐसे मामले में दुल्हन अपने पति को बिना पैसे वापिस किए उससे तलाक ले सकती है.
वहीं जिन लोगों से महिला ऑनलाइन मिली थी उनसे ये योजना समझने के बाद पहले उसने इनकार कर दिया. लेकिन उसके प्रेमी और साथियों द्वारा लगातार समझाने के बाद वो इसके लिए सहमत हो गई. अपने प्लान को अंजाम देने के लिए महिला ने मैचमेकिंग एजेंसी से एक व्यक्ति बाओ से मुलाकात की और दोनों ने शादी कर ली.
झांसे में फसाया और कर ली शादी
जानकारी के अनुसार मैचमेकिंग से मिलकर महिला ने व्यक्ति को फसा लिया. इसके लिए व्यक्ति ने अपनी दुल्हन को 136,666 युआन यानी लगभग 13.7 लाख रुपये चुकाए शियोंग के लिए आभूषणों पर 48,000 युआन (लगभग 4.8 लाख रुपये) भी खर्च किए. उन्होंने पूर्वी जियांग्सू प्रांत में बाओ के गृहनगर में एक विवाह समारोह आयोजित किया. हालांकि दोनों का प्लान डिनर के दौरान उस समय फेल हुआ जब बाओ को ली की हरकतों पर शक हुआ इसके बाद उसने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी और मामले का पर्दाफाश हुआ. इस मामले की सुनवाई इस महीने की शुरुआत में लोंगली काउंटी कोर्ट में हुई, जहां शियोंग, ली, झोउ और सोंग को धोखाधड़ी के लिए जेल की सजा सुनाई गई.