Begin typing your search...

हाईड कैमरे, नशीली ड्रिंक! 28 साल के पीएचडी छात्र ने किया 60 से अधिक महिलाओं का रेप, कबूलनामा सुन उड़े कोर्ट के होश

लंदन यूनिवर्सिटी के एक पीएचडी छात्र का खौफनाम कारनामा सामने आया है. जिसमें एक 28 के पीएचडी छात्र ने 60 से अधिक महिलाओं का रेप किया। वह उनसे पहले दोस्ती बढ़ता फिर पार्टी के लिए उन्हें फ्लैट पर बुलाता जिसके बाद वह उनकी ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाता जिससे लड़कियां बेहोश हो जाती और वह उनसे रेप करता.

हाईड कैमरे, नशीली ड्रिंक! 28 साल के पीएचडी छात्र ने किया 60 से अधिक महिलाओं का रेप, कबूलनामा सुन उड़े कोर्ट के होश
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 20 Jun 2025 11:18 AM IST

ब्रिटेन में हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने न केवल ब्रिटेन की न्याय प्रणाली को झकझोर कर रख दिया, बल्कि पूरी मानवता को शर्मसार कर दिया है. यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन (UCL) में पढ़ने वाला एक 28 साल के पीएचडी स्टूडेंट, झेनहाओ झोउ, दर्जनों महिलाओं के बलात्कार और उनके साथ किए गए जघन्य अपराधों के लिए कम से कम 24 सालों की सजा भुगतेगा. यह मामला न केवल अपनी क्रूरता के लिए जाना जा रहा है, बल्कि इस बात के लिए भी कि कैसे एक पढ़ा-लिखा, सभ्य दिखने वाला युवक सालों तक महिलाओं के खिलाफ अपराध करता रहा और कोई भनक तक न लग सकी.

चीन का रहने वाला झोउ लंदन में पढ़ाई के बहाने आया था, लेकिन उसके इरादे कुछ और ही थे. वह महिलाओं को दोस्ती, पढ़ाई या पार्टी के नाम पर अपने फ्लैट पर बुलाता. जैसे ही वे उसके घर आतीं, वह उन्हें ड्रिंक में मिलाकर नशीला पदार्थ देता, जिससे वे बेहोश या आधी-बेहोश हो जाती. इसके बाद वह उनके साथ बलात्कार करता और उसकी हाईड कैमरों से वीडियो रिकॉर्डिंग करता.

मदद मांगती महिलाओं की आवाज

पुलिस ने झोउ के कब्जे से जो डिवाइस और लैपटॉप बरामद किए, उनमें 58 से अधिक रेप वीडियो पाए गए. ये वीडियो किसी भी इंसान को अंदर तक हिला देने वाले हैं. इनमें कुछ महिलाओं की आवाजें स्पष्ट रूप से सुनाई देती हैं, जो बार-बार झोउ से गुहार लगाती हैं- प्लीज़, मैं ऐसा नहीं चाहती...मुझे मत छूओ...' झोउ का जवाब था- मुझे मत रोको....इसका कोई फायदा नहीं. यहां की साउंडप्रूफिंग बहुत अच्छी है.' उसकी इस निर्ममता ने यह सिद्ध कर दिया कि वह पूरी तरह से प्लांड, मेन्टल डिसऑर्डर से ग्रसित और क्रूर इरादों वाला दरिंदा था.

2019 से करता आ रहा है अपराध

मेट्रोपॉलिटन पुलिस के अनुसार, झोउ ने 2019 से लेकर 2024 तक कम से कम 60 से अधिक महिलाओं के साथ बलात्कार किया. इनमें से तीन मामले लंदन के हैं और सात चीन में दर्ज किए गए हैं. उसने पीड़िताओं के साथ जो किया वह सिर्फ यौन अपराध नहीं था, बल्कि उनकी आइडेंटिटी, सेल्फ रेस्पेक्ट और विश्वास का शोषण था.

महिलाओं का समान रखना

जब पुलिस ने उसके फ्लैट की तलाशी ली, तो वहां से महंगे डिज़ाइनर सामान और एक खास बॉक्स मिला, जिसमें पीड़ित महिलाओं से जुड़ी चीजें रखी गई थी- जैसे गहने, कपड़े, निजी तस्वीरें आदि. ऐसा प्रतीत होता है कि वह इन चीजों को ‘ट्रॉफी’ की तरह रखता था, जैसे शिकार के बाद शिकारी स्मृति चिह्न संजोता है.

'बेहोश लडकियां मेरी पसंद हैं'

कोर्ट में पेशी के दौरान जब झोउ से पूछा गया कि उसे किस तरह की पोर्नोग्राफी पसंद है, तो उसने बेहिचक कहा, 'मुझे वो पसंद है जिसमें लड़की शांत और स्थिर दिखाई देती है.' जब उससे यह पूछा गया कि क्या वह बेहोश महिलाओं के साथ यौन संबंध बनाना पसंद करता है, तो उसने बेशर्मी से जवाब दिया- हां, यही मेरी पसंद है, लेकिन मुझे ऐसा कभी नहीं मिल पाया...' उसकी यह बात सुनकर कोर्टरूम में मौजूद कई लोग हैरान रह गए.

28 अपराधों में पाया दोषी

18 नवंबर 2023 को मेट्रोपॉलिटन पुलिस को झोउ के खिलाफ पहली बार शिकायत मिली थी. शुरुआती जांच में सबूतों के अभाव के चलते कार्यवाही आगे नहीं बढ़ सकी और इसी बीच झोउ चीन भाग गया. लेकिन जनवरी 2024 में जब वह लंदन वापस आया, तो एयरपोर्ट पर ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया. 28 मामलों में दोषी करार, जीवन बर्बाद कर देने वाला अपराधी कोर्ट ने झोउ को कुल 28 अपराधों में दोषी ठहराया है, जिनमें शामिल हैं - 11 बलात्कार, झूठी कैद (False Imprisonment), वॉयुरिज्म (Voyeurism), हिंसक और अश्लील पोर्नोग्राफी रखना, यौन शोषण में इस्तेमाल होने वाली अवैध दवाएं रखना.

24 साल तक जेल की सलाखों के पीछे

मेट्रोपॉलिटन पुलिस के कमांडर केविन साउथवर्थ ने कोर्ट के निर्णय पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'हमारे अधिकारी और प्रासीक्यूटर इस जघन्य मामले में लगातार मेहनत करते रहे. अब यह खतरनाक, पागलपन से भरा और कायर अपराधी कम से कम अगले 24 सालों तक जेल की सलाखों के पीछे रहेगा. हमें उम्मीद है कि इससे पीड़ित महिलाओं को थोड़ी राहत और न्याय का अनुभव होगा.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख