Begin typing your search...

वजन घटाओ-पैसा कमाओ! चीन की कंपनी वेट लॉस करने पर कर्मचारियों को दे रही 1.23 करोड़ रुपये तक का बोनस

China News: टेक कंपनी Arashi Vision Inc. यानी Insta360 वेट लॉस करने पर कर्मचारियों को दे रही 1.23 करोड़ रुपये तक का बोनस दे रही है. कर्मचारियों को प्रत्येक 0.5 किलोग्राम वजन घटाने के लिए लगभग 6,100 रुपये कैश दिया जाता है. पूरी तरह वेट लॉस के बाद यह प्राइस मनी 1.23 करोड़ रुपये तक पहुंचती है.

वजन घटाओ-पैसा कमाओ! चीन की कंपनी वेट लॉस करने पर कर्मचारियों को दे रही 1.23 करोड़ रुपये तक का बोनस
X
( Image Source:  canava )

China News: मोटापा को बीमारियों का घर कहा जाता है. दुनिया भर में बड़ी संख्या में लोग अपने बढ़ते वजन से परेशान हैं. इस बीच चीन से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया. यहां पर एक कंपनी ने अपने कर्मचारी को वजन घटाने के लिए लगभग 1.23 करोड़ रुपये बोनस ऑफर दिया.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह मामला शेनझेन की दिग्गज टेक कंपनी Arashi Vision Inc., जिसे Insta360 के नाम से जाना जाता है. कंपनी ने एक अनोखी पहल शुरू की है- 'करोड़ों का वेट लॉस चैलेंज' अब सोशल मीडिया पर इसकी खूब चर्चा हो रही है.

वेट लॉस के लिए करोड़ों का ऑफर

Insta360 के वेट लॉस चैलेंज के तहत कर्मचारियों को प्रत्येक 0.5 किलोग्राम वजन घटाने के लिए लगभग 6,100 रुपये कैश दिया जाता है. पूरी तरह वेट लॉस के बाद यह प्राइस मनी 1.23 करोड़ रुपये तक पहुंचती है. इस साल की सबसे बड़ी उपलब्धि यह रही कि Gen-Z कर्मचारी Xie Yaqi ने सिर्फ 90 दिनों में 20 किलोग्राम से ज्यादा वजन घटा दिया और वेट लॉस चैंपियन का खिताब अपने नाम किया. उसे प्राइस के रूप में करीब 2.47 लाख रुपये मिले.

कैसे घटाया वजन?

Xie Yaqi अपनी वेट लॉस जर्नी के बारे में कहा,डिसिप्लिन, खाने पर कंट्रोल और रोजाना 1.5 घंटे एक्सरसाइज से मुझे वजन घटाने में मदद मिली. उनका कहना है, मुझे लगता है कि यह जीवन का वह समय है जब मैं अपना सबसे बेहतर वर्जन बन सकती हूं. यह सिर्फ खूबसूरती की बात नहीं, बल्कि हेल्थ की भी है.

Xie अब ऑफिस के बाकी स्टाफ को मोटिवेट कर रही हैं. इसके लिए उन्होंने Qin Hao वेट लॉस मेथड भी शेयर किया, जिसमें एक दिन सिर्फ सोया दूध, दूसरे दिन सिर्फ कॉर्न या फल और अन्य दिनों में प्रोटीन या सब्जियों खानी होती है.

वजन बढ़ने पर जुर्माना

कंपनी ने अब तक 7 बार इस अभियान को लागू कर चुकी है. अब तक 2.47 करोड़ रुपये प्राइस मनी के रूप में खर्च हुए. बता दें कि पिछले साल अकेले ही 99 कर्मचारियों ने मिलकर 950 किलोग्राम वजन घटाया और लाखों रुपये जीते. हालांकि इसकी कुछ शर्तें भी हैं. अगर कोई कर्मचारी वापस वजन बढ़ा लेता है, तो उसे हर 0.5 किलोग्राम बढ़ने पर 9,800 का जुर्माना भरना होगा. चीन की सरकार ने जून 2024 में वेट मैनेजमेंट ईयर तीन साल का राष्ट्रीय अभियान शुरू किया है, जिसका उद्देश्य फिटनेस और हेल्दी डाइट की आदतों को बढ़ावा देना है.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख