Begin typing your search...

हाय रे दिमाग! पीठ के दर्द से परेशान थी महिला, निगल गई 8 जिंदा मेंढक, फिर जो हुआ...

China News: चीन में 80 साल की बुजुर्ग महिला ने पीठ दर्द से राहत पाने के लिए 8 जिंदा मेंढक को निगल लिया. उसने घर के एक सदस्य से जिंदा मेंढक मंगवाएं और निगल गई. हैरानी की बात यह है कि मेंढक कोई छोटे नहीं बल्कि लंबाई चौड़ाई एक हाथ की हथेली के बराबर थे. महिला के शरीर में ऑक्सीफिल सेल्स बन गए हैं.

हाय रे दिमाग! पीठ के दर्द से परेशान थी महिला, निगल गई 8 जिंदा मेंढक, फिर जो हुआ...
X
( Image Source:  META AI )

China News: चीन से हमेशा से अजीबोगरीब जानवरों को पकाकर खाने के मामले सामने आते हैं. अब वहां रहने वाली 80 साल की बुजुर्ग महिला ने कुछ ऐसा किया, जिसे सुनकर आपका भी दिमाग घूम जाएगा. महिला ने 8 जिंदा मेंढक को निगल लिया. इसके बाद अचानक उसके पेट में दर्द हुआ और डॉक्टर के पास गई तब सच सामने आया.

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक, महिला ने अपनी इस अजीब हरकत के बारे में कहा कि पीठ में दर्द के छुटकारा पाने के लिए उसने मेंढकों को निगल लिया. उसकी बातें सुनकर डॉक्टरों ने भी अपना माथा पकड़ लिया. सोशल मीडिया पर घटना की चर्चा हो रही है. यूजर्स का कहना है कि वहां के लोगों के लिए ये कोई नई बात नहीं.

क्या है मामला?

बुजुर्ग महिला ने बताया कि उसने कहीं सुना था कि अगर पीठ में दर्द तो जिंदा मेंढक खाने से वह ठीक हो जाता है. उसने घर के एक सदस्य से जिंदा मेंढक मंगवाएं और निगल गई. हैरानी की बात यह है कि मेंढक कोई छोटे नहीं बल्कि लंबाई चौड़ाई एक हाथ की हथेली के बराबर थे.

महिला ने पहले दिन 3 मेंढक निगले और दूसरे दिन 5 मेंढक. इसके बाद से अचानक उसके पेट में जोर-जोर से दर्द होने लगा. फिर उसका बेटा उससे लेकर अस्पताल पहुंचा, जहां डॉक्टरों को बताया कि मेरी मां ने 8 जिंदा मेंढक निगल लिए हैं. दर्ज इतना है कि उनसे चला भी नहीं जा रहा.

अस्पताल में चल रहा इलाज

महिला का अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है. डॉक्टर ने बताया कि उसके पाचन तंत्र में दिक्कत है और उसने काम करना बंद कर दिया है. मेंढकों ने शरीर पर हमला किया है. महिला के शरीर में ऑक्सीफिल सेल्स बन गए हैं. वहीं पेट में कीड़े भी पड़ गए हैं. दो सप्ताह तक महिला का इलाज चला फिर उसे घर भेज दिया गया.

पीठ दर्द से राहत पाने के उपाय

  • लंबे समय तक झुककर या गलत मुद्रा में बैठने से पीठ दर्द बढ़ता है. हमेशा पीठ सीधी रखें.
  • योग, स्ट्रेचिंग और पीठ की मांसपेशियों को मजबूत करने वाली हल्की एक्सरसाइज से दर्द में कमी आती है.
  • दर्द वाली जगह पर 15–20 मिनट गर्म सेक या हीट पैड लगाने से मांसपेशियां आराम पाती हैं.
  • सोते समय न बहुत नरम, न बहुत कठोर गद्दा इस्तेमाल करें. गर्दन के लिए सही तकिया लें.
  • भारी सामान उठाते समय घुटनों को मोड़कर और पीठ को सीधा रखकर उठाएं.
  • हल्के हाथ से तेल या दर्द निवारक लोशन की मालिश से खिंचाव और सूजन कम होती है.
  • अगर दर्द लगातार है या बढ़ रहा है तो विशेषज्ञ की सलाह लें, और जरूरत पड़े तो फिजियोथेरपी या दवा लें.
वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख