क्या आपने खाया मेंढक वाला पिज्जा? चीन में धनिया और क्रीमी टॉपिंग के साथ किया जा रहा सर्व
चीन में कथित पिज्जा हट कंपनी ने एक नई डिश लॉन्च की है. जिसका नाम "गोब्लिन पिज्जा" है. जिसमें पिज्जा टॉपिंग पर "डीप-फ्राइड बुलफ्रॉग" होता है. इसकी कीमत लगभग 2000 रुपये रखी गई है. 18 नवंबर को एक वीचैट पोस्ट में गोब्लिन पिज्जा की घोषणा की गई. यह पिज्जा आउटलेट से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है.

China Viral News: चाइना के लोग हमेशा अपने अजीबोगरीब व्यंजनों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. चीन में लगभग हर तरह के जानवरों का मांस खाया जाता है. अब यह देश एक बार फिर अपनी खानपान संस्कृति को लेकर चर्चा में आ गया है. इस बार चीन में मेंढक वाला पिज्जा बेचा जा रहा है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चीन में कथित पिज्जा हट कंपनी ने एक नई डिश लॉन्च की है. जिसका नाम "गोब्लिन पिज्जा" है. जिसमें पिज्जा टॉपिंग पर "डीप-फ्राइड बुलफ्रॉग" होता है. इसकी कीमत लगभग 2000 रुपये रखी गई है.
चीन में मिल रहा गोब्लिन पिज्जा
जानकारी के अनुसार 18 नवंबर को एक वीचैट पोस्ट में गोब्लिन पिज्जा की घोषणा की गई. यह पिज्जा आउटलेट से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है. यह एक पूरे बुलफ्रॉग और धनिया के साथ सर्व किया जाता है. पश्चिमी खानपान और चीनी डिश परंपराओं के बीच इस नए प्रयोग ने ग्लोबल लेवल पर सोशल मीडिया पर यूजर्स के बीच चर्चा को तेज कर दिया है.
वायरल हो रहा है चीनी पिज्जा
चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर वायरल हो रहा है. जिस पर यूजर्स अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं. एक ने लिखा कि चीन में मिल रहा साबुत मेंढक वाला पिज्जा. क्या आप इसे ट्राय करना चाहेंगे? या आप पिज्जा पर पाइनएप्पल ही खा लेंगे? दूसरे ने लिखा, मुझे हैरानी हो रही है कि इटली के लोग इसे देख ले तो क्या सोचेंगे? वहीं तीसरे यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा कि 'धनिया और मेंढक'? ये चुड़ैलों का खाना है क्या? कुछ ऐसे भी लोग हैं जो इसे चिकन और मछली के मांस के जैसा ही बता रहे हैं.
क्यों लॉन्च किया गया "गोब्लिन पिज्जा"?
चाइना की यह खबर याहू वेबसाइट ने पब्लिश की. जिसमें कोरियाई न्यूज आउटलेट मैइल बिजनेस न्यूजपेपर पर हवाला दिया गया है. जिसमें लिखा कि पिज्जा को डंगऑन और ड्रैगन्स के सहयोग से लॉन्च किया गया है. इसका नाम पॉपुलर गेम के पात्रों में से एक के नाम पर "गोब्लिन पिज्जा" रखा गया है. कुछ ऐसी वेबसाइट भी हैं जो दावा कर रही हैं कि चीन में इस पिज्जा की शुरुआत 21 नवंबर को हुई है लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि कंपनी कब तक उसे बेचना जारी रखेगी.