जज ने उड़ाया मोटापे का मजाक, तो मास्टरशेफ कंटेस्टेंट ने परोस दी गोबर से सनी सुअर की आंत, फिर जो हुआ....
सोचिए कोई फैट शेमिंग का बदला कैसे ले सकता है? मास्टरशेफ के कंटेस्टेंट ने एक अलग तरकीब निकाली. न मारपीट न गुस्सा, उससे अपने मोटापे पर बोलने वाले जज को उसकी तरह ही जवाब दिया. कंटेस्टेंट ने जज को डिश के तौर पर गोबर से सनी सुअर की आंत सर्व की.

हर कुकिंग शो में थोड़ा बहुत ड्रामा तो होता ही है. कभी रेसिपी बिगड़ जाती है, तो कभी जज कुछ कहकर कंटेस्टेंट्स का दिल दुखा देते हैं, लेकिन जो किस्सा अब सामने आया है, वो बाकियों से बिल्कुल अलग और हैरान कर देने वाला है. शियापोंग नाम का एक चीनी शख्स को खाना पकाने का बहुत शौक था, वह चीन के एक फेमस कुकिंग शो में हिस्सा लेने पहुंचा.
उसे उम्मीद थी कि वो अपनी काबिलियत से सबको चौंका देगा. लेकिन वहां चीज़ें कुछ और ही निकलीं. उसकी बार-बार बॉडी शेमिंग की गई. ऐसे में कंटेस्टेंट ने बदला लेने के लिए जजों को डिश के तौर पर गोबर से सनी सुअर की आंत परोसी दी थी.
जजों की तानेबाज़ी और बॉडी शेमिंग
शो में शियापोंग को उसके खाने से ज़्यादा उसके शरीर के लिए आंका गया. जज बार-बार उसका मज़ाक उड़ाते और कहते कि वो 'मोटा', 'आलसी', और 'सीरियस' नहीं है. शियापोंग पर इन बातों का गहरा असर हुआ, लेकिन उसने चुपचाप सहने की बजाय, कुछ अलग करने की ठानी.
बदले की प्लानिंग, परोसी गोबर से सनी आंत
शियापोंग ने सोच लिया कि वो जजों को सबक सिखाएगा, लेकिन तरीका इतना अजीब था कि किसी ने सोचा भी नहीं होगा. उसने जानबूझकर जजों को अधपकी और साफ़ न की गई सुअर की आंत परोसने का प्लान बनाया. यही नहीं, उसने चटनी भी उसी गंदे पानी से बनाई जिसमें आंतें उबाली गई थीं.
जजों की हालत खराब
जब जजों ने पहला निवाला लिया, तो उन्हें कुछ अजीब सा लगा. एक जज ने पूछा "क्या ये गलती से हुआ है?" शियापोंग चुपचाप खड़ा रहा, बिना कोई जवाब दिए. जज ने जैसे ही कच्चे और गंदे स्वाद को महसूस किया, उसका चेहरा बिगड़ गया. वह गुस्से से तमतमा उठा. उसका रिएक्शन इतना मजेदार था कि वह चीन में एक वायरल मीम बन गया.