Begin typing your search...

25 साल की लड़की को हुआ 76 साल के दादा जी से प्यार, घर-समाज की परवाह किए बिना रचाई शादी

डायना की मुलाकात एडगर से उनकी एक्स-गर्लफ्रेंड के जरिए हुई थी. दोनों एक-दूसरे के जानने वालों के ज़रिए मिले. शुरुआत में डायना को कोई दिलचस्पी नहीं थी, और ना ही उन्हें अंदाज़ा था कि ये रिश्ता इतना आगे बढ़ जाएगा.

25 साल की लड़की को हुआ 76 साल के दादा जी से प्यार, घर-समाज की परवाह किए बिना रचाई शादी
X
( Image Source:  Instagram : partnerphilia )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 31 July 2025 3:40 PM

कहते हैं प्यार की कोई उम्र, जात-पात, रंग या सीमा नहीं होती और अमेरिका की डायना मोंटानो ने इस कहावत को सच कर दिखाया है. 25 साल की डायना को प्यार हुआ है 76 साल के एडगर से, जो उनसे पूरे 51 साल बड़े हैं यानी उनकी दादा की उम्र के. ये कहानी जितनी हैरान करने वाली है, उतनी ही इमोशनल भी. अमेरिका के सैन डिएगो की रहने वाली डायना पेशे से एक नर्स हैं. उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उन्हें किसी उम्रदराज़ शख्स से प्यार होगा. लेकिन ज़िंदगी ने एक ऐसा मोड़ लिया, जिसने सब कुछ बदल दिया.

डायना की मुलाकात एडगर से उनकी एक्स-गर्लफ्रेंड के जरिए हुई थी. दोनों एक-दूसरे के जानने वालों के ज़रिए मिले. शुरुआत में डायना को कोई दिलचस्पी नहीं थी, और ना ही उन्हें अंदाज़ा था कि ये रिश्ता इतना आगे बढ़ जाएगा. फिर आया जुलाई 2023, जब डायना सिर्फ 23 साल की थी. उसी वक्त एडगर ने उनका फोन नंबर मांगा. पहले तो डायना थोड़ी हिचकिचाईं आखिर एज गैप बहुत ज्यादा था. लेकिन फिर उन्होंने नंबर दे दिया.

प्यार में बदली दोस्ती

डायना बताती हैं कि एडगर मुझसे पहली ही मुलाकात में काफी प्रभावित हो गए थे. वो बहुत जेंटल और हम्बल थे,मैं कभी सोच भी नहीं सकती थी कि हमारा रिश्ता इतना गहरा हो जाएगा. कुछ ही महीनों की बातचीत और मुलाकातों के बाद दोनों के बीच दोस्ती गहरी हो गई और धीरे-धीरे वह दोस्ती प्यार में बदल गई.

एयर ट्रिप और प्यार का इज़हार

करीब एक साल की छुप-छुप कर डेटिंग के बाद, डायना और एडगर हॉलिडे पर हवाई गए। वहीं पर एडगर ने डायना से कहा, 'काश मैं जवान होता तो तुमसे शादी कर लेता.' डायना ने तुरंत जवाब में कहा, 'मैं तैयार हूं, आपसे ही शादी करूंगी.' यहीं से उनके प्यार को एक नाम मिला – और डायना बन गईं एडगर की गर्लफ्रेंड.

परिवार हुआ नाराज

जहां प्यार करने वाले दो दिल खुश हैं, वहीं डायना का परिवार इस रिश्ते के सख्त खिलाफ है. उनका मानना है कि डायना अपनी जिंदगी बर्बाद कर रही हैं. डायना कहती हैं कि मेरे पूरे परिवार ने मुझे छोड़ दिया. सिर्फ मेरी मौसी हैं जो मेरे साथ खड़ी रही. बाकी सबने मुझे गलत ठहराया.' लेकिन डायना का कहना है कि वह एक एडल्ट हैं, समझदारी से सोच सकती हैं, और उन्हें अपने फैसले लेने का पूरा अधिकार है.

सोशल मीडिया पर बहस- प्यार या पागलपन?

जैसे ही डायना और एडगर की लव स्टोरी सोशल मीडिया पर वायरल हुई, लोगों के बीच बहस शुरू हो गई. कुछ लोग इस रिश्ते को 'गंदा', 'बेवकूफी भरा', 'अप्राकृतिक' कह रहे हैं. यहां तक कि कुछ यूज़र्स ने उन्हें ट्रोल करते हुए ये तक कह दिया,'काश तुम पैदा ही नहीं हुई होती!"लेकिन डायना का जवाब है- मुझे फर्क नहीं पड़ता लोग क्या कहते हैं. मैं एडगर से प्यार करती हूं और शादी करूंगी तो सिर्फ उनसे.'

बेहद खुश हैं डायना

डायना अपने रिश्ते को 'जुनूनी, खुशहाल बताती हैं. उनके मुताबिक, 'हम दोनों एक-दूसरे को समझते हैं, इज्जत देते हैं और हर दिन को खास बनाते हैं.' उनका मानना है कि प्यार किसी भी उम्र, रंग या रिश्ते की परवाह नहीं करता वह बस दिलों को जोड़ता है. अंत में...डायना और एडगर की कहानी समाज के लिए असामान्य हो सकती है, लेकिन उनके लिए यह एक खूबसूरत सफर है. जिसमें वे एक-दूसरे का साथ पाकर खुश हैं।

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख