छात्र को Nude Photo और SEX की डिमांड! दोषी होकर भी जेल जाने से कैसे बच गई मिसौरी की स्कूल टीचर Rikki Lynn Laughlin?
US News: मिसौरी के सेंट जेम्स स्थित सेंट जेम्स हाई स्कूल की पूर्व महिला टीचर पर 16 साल के छात्र को अश्लील फोटो भेजने का आरोप है. अब उसके खिलाफ जांच चल रही है. छात्र ने बताया कि टीचर रिक्की ने उससे स्नैपचैट के जरिए संपर्क किया. क्लास में मुझे किस किया था और सेक्स करने के लिए मनाने की कोशिश की.

US News: अमेरिका के मिसौरी स्थित एक स्कूल से शर्मनाक घटना सामने आई है. यहां पर 26 साल महिला टीचर को 16 साल के छात्र तो अपनी अश्लील फोटो भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. मामले का खुलासा होते ही अमेरिका से लेकर सोशल मीडिया पर सनसनी फैल गई. आरोपी टीचर का नाम रिक्की लिन लॉफलिन है.
जानकारी के अनुसार, रिक्की ने 8 सितंबर से 19 अक्टूबर 2023 तक छात्र को स्नैपचैट पर न्यूड फोटो भेजे. अभी इस मामले की जांच चल रही है. आरोपी टीचर ने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया है. यह मामला मिसौरी के सेंट जेम्स स्थित सेंट जेम्स हाई स्कूल का बताया जा रहा है. सच पता चलने के बाद रिक्की को नौकरी से निकाल दिया गया था.
ये भी पढ़ें :'Gay For Pay', अपने BF को मर्दों के साथ बिस्तर पर... Video में GF ने बताई महीने की कमाई
छात्र को शेयर की अश्लील फोटो
छात्र ने बताया कि टीचर रिक्की ने उससे स्नैपचैट के जरिए संपर्क किया. क्लास में मुझे किस किया था और सेक्स करने के लिए मनाने की कोशिश की. रोज वह मुझसे चैट करने लगीं. उसने कहा कि टीचर ने उसे 14 अक्टूबर को अपने घर बुलाया था और सेक्स करने के लिए फोर्स किया, लेकिन मैंने बहाना बना दिया और भाग आया.
पोर्न वीडियो रखने का आरोप
रिक्की लिन लॉफलिन पर 23 अक्टूबर 2023 को चाइल्ड पोरोग्राफी रखना और लड़के के साथ अश्लील हरकत जैसे गंभीर आरोप लगे थे. साथ ही 18 साल से कम उम्र के बच्चों के साथ सेक्स को बढ़ाने वाली बातें, पोर्न कंटेंट उपलब्ध कराना आदि शामिल है. हालांकि सभी आरोपों की जांच चल रही है.
आरोपी शिक्षिका ने अपने ऊपर लगे आरोपों को स्वीकार कर लिया है. पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि उसने एक बच्चे के भविष्य को खतरे में डाला था. मामले का खुलासा तब हुआ जब फेल्प्स काउंटी के एक जासूस ने मैरीज काउंटी के अधिकारियों को स्कूल में टीचर और एक छात्र के बीच अश्लील संबंध के बारे में सूचित किया था.
खुद का कैसे किया बचाव?
रिक्की ने अपने ऊपर लगे आरोपों को स्वीकार कर लिया है. पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि उसने एक बच्चे के भविष्य को खतरे में डाला था. मामले का खुलासा तब हुआ जब फेल्प्स काउंटी के एक जासूस ने मैरीज काउंटी के अधिकारियों को स्कूल में टीचर और एक छात्र के बीच अश्लील संबंध के बारे में सूचित किया था. उसने गलती स्वीकार करके खुद को जेल जाने से बचा लिया, लेकिन वह अगले 5 साल तक किसी भी स्कूल में बच्चों को पढ़ा नहीं पाएगी.
भारत से भी सामने आया मामला
हाल ही में मुंबई के कोपरेखैरणे क्षेत्र में एक प्राइवेट स्कूल की टीचर ने नाबालिग छात्र के साथ अश्लील वीडियो शेयर करने का मामला सामने आया. वो छात्र के साथ अश्लील वीडियो कॉलिंग करती थी. आरोपी शिक्षिका के खिलाफ पोक्स एक्ट की गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है. आरोपी ने इंस्टाग्राम पर छात्र से संपर्क किया था.