Begin typing your search...

ऑस्ट्रेलिया में 16 साल से कम उम्र के बच्चे YouTube पर क्यों नहीं बना सकेंगे अपना अकाउंट? दिसंबर से लागू होने जा रहा नया नियम

ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए YouTube अकाउंट बनाने पर दिसंबर से रोक लगाने का फैसला किया है. यह प्रतिबंध पहले से TikTok, Instagram, Facebook और Snapchat पर लागू है। सरकार का मानना है कि YouTube भी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की तरह बच्चों को हानिकारक कंटेंट, साइबरबुलिंग और मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के जोखिम में डालता है. इस फैसले के तहत बच्चे बिना अकाउंट के वीडियो देख सकेंगे, लेकिन उन्हें कमेंट, कंटेंट पोस्ट और पर्सनलाइज्ड सिफारिशों की सुविधा नहीं मिलेगी.

ऑस्ट्रेलिया में 16 साल से कम उम्र के बच्चे  YouTube पर क्यों नहीं बना सकेंगे अपना अकाउंट? दिसंबर से लागू होने जा रहा नया नियम
X
( Image Source:  AI )

Australia ban YouTube for kids: ऑस्ट्रेलिया की सरकार दिसंबर से 16 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को YouTube पर अकाउंट बनाने से रोकने जा रही है. यह निर्णय देश में पहले से लागू सोशल मीडिया प्रतिबंधों के दायरे का विस्तार है, जो पहले ही TikTok, Instagram, Snapchat, Facebook और X (पूर्व में Twitter) पर लागू है. अब YouTube को भी इसमें शामिल कर लिया गया है, eSafety Commissioner की सिफारिशों के बाद...

हालांकि बच्चे अब भी बिना अकाउंट के वीडियो देख सकेंगे, लेकिन उन्हें पर्सनलाइज्ड रिकमेंडेशन, कमेंट करने और वीडियो अपलोड करने जैसी सुविधाएं नहीं मिलेंगी. यह कदम बच्चों को ऑनलाइन नुकसान, साइबरबुलिंग और मानसिक स्वास्थ्य पर सोशल मीडिया के असर से बचाने की दिशा में उठाया गया है.

“सोशल मीडिया समाज को नुकसान पहुंचा रहा है“

प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज़ ने कहा, “हम जानते हैं कि सोशल मीडिया समाज को नुकसान पहुंचा रहा है. मेरी सरकार बच्चों की डिजिटल सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है.”

YouTube को प्रतिबंध सूची में क्यों जोड़ा गया ?

अब तक YouTube को एक वीडियो प्लेटफॉर्म मानते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से अलग समझा जाता था, लेकिन eSafety Commissioner के अनुसार, 10 से 15 वर्ष की उम्र के 75% ऑस्ट्रेलियाई बच्चे नियमित रूप से YouTube का उपयोग करते हैं, जो TikTok और Instagram से भी अधिक है. चिंताजनक बात यह है कि ऑनलाइन हानिकारक कंटेंट से प्रभावित 37% बच्चों ने बताया कि उन्हें यह कंटेंट YouTube पर मिला. इसलिए, YouTube को छूट देना बाल सुरक्षा के उद्देश्यों के खिलाफ माना गया और इसे भी प्रतिबंध सूची में जोड़ा गया.

जनता का समर्थन और वैश्विक प्रभाव

हाल ही में हुए एक सर्वे में लगभग 4,000 ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों में से 90% ने सोशल मीडिया के लिए किसी न किसी प्रकार की आयु पुष्टि (age assurance) प्रणाली का समर्थन किया. यह प्रतिबंध दुनियाभर में सबसे कड़े सोशल मीडिया नियमों में से एक माना जा रहा है और इससे अन्य देशों को भी इसी दिशा में कदम उठाने की प्रेरणा मिल सकती है.

डिजिटल स्वतंत्रता बनाम बच्चों की सुरक्षा पर बहस तेज

जहां कुछ आलोचक मानते हैं कि ऐसे प्रतिबंधों से डिजिटल लर्निंग और सोशल कनेक्टिविटी प्रभावित हो सकती है, वहीं समर्थकों का कहना है कि आज की एल्गोरिदम-आधारित डिजिटल दुनिया में बच्चों की सुरक्षा के लिए कड़े नियम बेहद ज़रूरी हैं.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख