Begin typing your search...

मेडिकल रिसर्च के नाम पर गुनाह! शवों के अंग बेचता रहा हार्वर्ड यूनिवर्सिटी का कर्मचारी, अब हुई 8 साल की जेल

X
Harvard University | Morgue Manager | US Court | Body Donation | Trending News | Hindi News

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के पूर्व मुर्दाघर प्रबंधक सेड्रिक लॉज को मानव शवों के अंग चुराने और उन्हें बेचने के गंभीर अपराध में 8 साल की जेल की सजा सुनाई गई है. जांच में सामने आया कि लॉज ने उन शवों के अंगों की चोरी की, जिन्हें मेडिकल रिसर्च और शिक्षा के उद्देश्य से दान किया गया था. यह मामला मेडिकल संस्थानों में नैतिकता, भरोसे और मानव गरिमा के गंभीर उल्लंघन के तौर पर देखा जा रहा है और अमेरिका में इसने बड़ा हंगामा खड़ा कर दिया है.