हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के पूर्व मुर्दाघर प्रबंधक सेड्रिक लॉज को मानव शवों के अंग चुराने और उन्हें बेचने के गंभीर अपराध में 8 साल की जेल की सजा सुनाई गई है. जांच में सामने आया कि लॉज ने उन शवों के अंगों की चोरी की, जिन्हें मेडिकल रिसर्च और शिक्षा के उद्देश्य से दान किया गया था. यह मामला मेडिकल संस्थानों में नैतिकता, भरोसे और मानव गरिमा के गंभीर उल्लंघन के तौर पर देखा जा रहा है और अमेरिका में इसने बड़ा हंगामा खड़ा कर दिया है.