लोकसभा में इंजीनियर राशिद के बयान ने बड़ा राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया है. उन्होंने कहा कि अगर आज भगवान राम होते तो मौजूदा हालात देखकर दोबारा बनवास चले जाते. राशिद ने VB G RAM G बिल और मनरेगा का नाम बदलने को लेकर कहा कि नाम बदलना सरकार का अधिकार है. मंत्री जी ने सोच समझकर ही बदला होगा. भगवान राम नरेंद्र मोदी और हम सबसे बड़े हैं. अगर आज राम जी होते तो उन्हें बहुत दुख होता. जिन लोगों ने जम्मू-कश्मीर के टुकड़े कर दिए, वे सच्चे राम भक्त नहीं हैं.