Begin typing your search...

बेटी पर था भूत का साया, मां ने किया ऐसा जादू-टोना कि हो गई मौत, अब कोर्ट ने सुनाई जेल की सजा

दुनिया का एक हिस्सा अब भी अंधविश्वास और तंत्र-मंत्र में भरोसा करता है, लेकिन कभी-कभी इसके खतरनाक नतीजे सामने आते हैं. ऐसा ही कुछ दक्षिण चीन में हुआ है, जहां बेटी पर से भूत का साया हटाने के लिए मां ने जादू-टोने का सहारा लिया, जिसके कारण बच्ची की मौत हो गई. जहां अब कोर्ट ने इस हत्या के लिए मां को जेल की सजा सुनाई है.

बेटी पर था भूत का साया, मां ने किया ऐसा जादू-टोना कि हो गई मौत, अब कोर्ट ने सुनाई जेल की सजा
X
( Image Source:  AI SORA )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 3 Jan 2026 11:37 AM IST

चीन के शेन्झेन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें अंधविश्वास ने मासूम की जान ले ली. यहां एक बेटी ने खुद पर भूतों का साया होने की बात बताई, तो मां और बड़ी बहन ने उसे ठीक करने के लिए जादू-टोना किया. लेकिन इसके कारण कुछ ठीक होने के बजाय बेटी की मौत हो गई.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

जहां अब इस मामले में कोर्ट ने मां और बड़ी बहन को लापरवाही से हत्या के आरोप में सजा सुनाई है, जो अंधविश्वास और उसके खतरों की गंभीर चेतावनी भी है.

क्या है मामला?

साउथ चीन मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, ली नाम की महिला और उसकी बड़ी बेटी अंधविश्वास में बुरी तरह फंसी हुई थीं. वे टेलीपैथी और आत्मा बिक जाने जैसी बातों पर भरोसा करती थीं. दोनों को लगता था कि किसी बुरी ताकत ने उन्हें घेर लिया है और उन पर शैतानी साया है. इसी डर के चलते उन्होंने अपनी छोटी बेटी शियें पर भूत भगाने का तरीका अपनाया, जिसे वे सही इलाज समझ रही थीं.

ऐसे भगाया भूत और हो गई मौत

एक दिन छोटी बेटी ने कहा कि उस पर किसी बुरी शक्ति का असर है और मां व बड़ी बहन से उसे काला जादू के जरिए ठीक करने को कहा. इस पर दोनों ने उसके सीने पर जोर लगाया और उल्टी करवाने के लिए उसे पानी पिलाया. उस दौरान लड़की ने खुद कहा कि उसे राहत मिल रही है और ऐसा करते रहने को कहा. लेकिन अगली सुबह घरवालों ने उसे बेहोश हालत में देखा, उसके मुंह से खून निकल रहा था. अस्पताल बुलाने पर डॉक्टरों ने वहीं उसे मृत घोषित कर दिया.

कोर्ट ने सुनाई सजा

जुलाई में जिला अदालत ने मां और बड़ी बेटी को लापरवाही से हुई मौत का दोषी मानते हुए तीन साल की जेल की सजा सुनाई, जिसे चार साल के लिए टाल दिया गया. अदालत ने कहा कि दोनों का मकसद बेटी को नुकसान पहुंचाना नहीं था, बल्कि वे उसकी मदद करना चाहती थीं. लेकिन उनके किए गए काम की वजह से ही बच्ची की जान चली गई. सजा तय करते समय कोर्ट ने यह भी देखा कि दोनों ने पुलिस का साथ दिया और उन्हें अपने किए पर पछतावा है.

क्या बोल रहे लोग?

यह मामला चीन में सोशल मीडिया पर भी सुर्खियों में रहा. कई लोग इसे “भयानक और हास्यास्पद” बता रहे हैं. कईयों ने कहा कि अंधविश्वास और कुतूहल के चलते लोग वास्तविकता से आंखें बंद कर लेते हैं और जानलेवा फैसले कर बैठते हैं. कई कमेंट्स में विज्ञान शिक्षा और जागरूकता बढ़ाने की अपील भी की गई, ताकि लोग अंधविश्वास के जाल में न फंसे.

अंधविश्वास का वैश्विक सच

यह कहानी सिर्फ चीन की नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के लिए चेतावनी है. भारत और अन्य देशों में भी लोग आज तक तंत्र-मंत्र और अंधविश्वास में विश्वास करते हैं, और अक्सर इसका अंजाम दुखद होता है. चाहे माता-पिता की आस्था हो या परिवार की मान्यताएं, जब विज्ञान और वास्तविकता की अनदेखी होती है, तब नुकसान अनचाहा और कभी-कभी वापस नहीं आता. अंधविश्वास और अनजान रीति-रिवाजों पर भरोसा रखना अब भी वैश्विक स्तर पर चिंता का विषय है, और इस घटना ने यह साफ कर दिया कि जागरूकता और शिक्षा ही ऐसे हादसों को रोक सकती हैं.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख