Begin typing your search...

Tina Dabi: जल संचयन अभियान को लेकर मिला सम्मान, फिर भी आलोचना झेल रहीं बाड़मेर की कलेक्टर; अब मिली गुड न्यूज

राजस्थान की चर्चित IAS अफसर टीना डाबी इन दिनों अपने प्रशासनिक फैसलों और विवादों के कारण सुर्खियों में हैं. जल संचयन अभियान के लिए उन्हें सम्मानित किए जाने के बाद आंकड़ों और तस्वीरों की सत्यता पर सवाल उठे, जिससे आलोचनाओं का दौर शुरू हुआ. बाड़मेर कॉलेज फीस विरोध प्रदर्शन और सोशल मीडिया ट्रोलिंग के बीच, निजी मोड़ पर उनके पति को प्रमोशन मिलने की खुशखबरी ने उनके लिए संतुलन बना दिया है.

Tina Dabi: जल संचयन अभियान को लेकर मिला सम्मान, फिर भी आलोचना झेल रहीं बाड़मेर की कलेक्टर; अब मिली गुड न्यूज
X
( Image Source:  instagram.com/dabi_tina )

IAS Tina Dabi water conservation award controversy: राजस्थान की सबसे चर्चित आईएएस अफसर और बाड़मेर जिले की कलेक्टर टीना डाबी इन दिनों सुर्खियों में हैं. जहां एक तरफ उनके काम के लिए उन्हें सम्मान और पहचान मिली, वहीं दूसरी ओर अपने प्रशासनिक फैसलों पर सभ्यता, विवाद और आलोचना का भी सामना करना पड़ा. टीना डाबी को पहले उनके जल संचयन अभियान के लिए राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया गया था, जो किसी भी अधिकारी के लिए बड़े गर्व की बात होती है... लेकिन इसी सम्मान ने उन्हें सार्वजनिक बहस और आलोचना के घेरे में भी ला खड़ा किया. उनके इस अभियान से जुड़े आंकड़ों और तस्वीरों की सत्यता पर सवाल उठे, जिससे यह मुद्दा राजनीतिक और प्रशासनिक स्तर पर चर्चा का विषय बन गया.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

हालांकि टीना डाबी ने मीडिया के सामने स्पष्ट किया कि अपलोड किए गए आंकड़े और फोटो सत्यापित हैं. उन्हें जानबूझकर टारगेट किया जा रहा है. विवाद ने अलग-अलग स्तर पर प्रतिक्रियाओं को जन्म दिया – जनप्रतिनिधियों से लेकर सोशल मीडिया तक उनके निर्णयों और कार्यशैली पर तीखी बहस हुई. कुछ वर्गों ने उनके निर्णयों का समर्थन किया, तो कई जगह उनके आलोचक भी सामने आए.

बाड़मेर में छात्राओं ने टीना डाबी को बताया 'रील स्टार'

मामला बाड़मेर में कॉलेज फीस वृद्धि के खिलाफ छात्राओं के प्रदर्शन तक पहुंचा, जिसने प्रशासन को और अधिक आलोचना का सामना करना पड़ा. प्रदर्शन के दौरान छात्रों की प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर वायरल भी हुई, जिससे टीना डाबी को ‘रोल मॉडल’ के बजाय ‘रील स्टार’ जैसे उपनामों से भी संबोधित किया गया. उसमें यह विवाद इतना बढ़ा कि पुलिस ने कुछ छात्राओं को हिरासत में ले लिया, जिसके बाद बाड़मेर एसपी को माफी मांगनी पड़ी.

आलोचनाओं के बीच टीना डाबी के पति प्रदीप गवांडे को मिला प्रमोशन

इन आलोचनाओं और दबावों के बीच, टीना डाबी को निजी जीवन में एक खुशखबरी भी मिली. नए साल पर राजस्थान सरकार ने आईएएस और आईपीएस अफसरों को प्रमोशन दिए, जिसमें उनके पति और जालौर कलेक्टर प्रदीप गवांड़े का नाम भी शामिल था. उन्हें जूनियर स्केल से सिलेक्शन स्केल में प्रमोट किया गया, जिसने परिवार में खुशी और भावनात्मक सहारा दिया.

कौन हैं टीना डाबी?

टीना डाबी एक भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी हैं, जो 2015 की UPSC सिविल सेवा परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल करके पूरे देश में चर्चित हुईं. वे पहली दलित (SC कैटेगरी) महिला हैं, जिन्होंने UPSC में टॉप किया. उनकी सफलता की कहानी लाखों UPSC aspirants के लिए प्रेरणा है. डाबी का जन्म 9 नवंबर 1993 को मध्य प्रदेश के भोपाल में हुआ. उन्होंने दिल्ली के कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी से स्कूलिंग और लेडी श्री राम कॉलेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल साइंस में BA (ऑनर्स) में ग्रेजुएशन किया है.

टीना डाबी के पिता जसवंत डाबी BSNL में GM थे. उनकी मां हिमानी डाबी पूर्व IES अधिकारी हैं. उन्होंने बेटियों की सफलता के लिए अपनी नौकरी छोड़ दी. टीना की बहन रिया डाबी ने 2020 UPSC में AIR 15 रैंक हासिल किया था.

करियर हाइलाइट्स

  • UPSC सफलता: 2015 में पहली попыт में AIR 1 (22 साल की उम्र में)। ऑप्शनल सब्जेक्ट: पॉलिटिकल साइंस एंड इंटरनेशनल रिलेशंस।
  • कैडर: राजस्थान (2016 बैच)
  • मुख्य पोस्टिंग्स: अजमेर में असिस्टेंट कलेक्टर (2017), जयपुर में जॉइंट सेक्रेटरी (2020), जैसलमेर डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर, वर्तमान में बाड़मेर की डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर एंड मजिस्ट्रेट

टीना ने ट्रेनिंग में प्रेसिडेंट गोल्ड मेडल जीता. उनका फोकस महिलाओं के सशक्तिकरण और डिजिटल गवर्नेंस पर रहा. वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं, जहां वे अपने काम और मोटिवेशनल पोस्ट शेयर करती हैं.

व्यक्तिगत जीवन और विवाद

  • पहली शादी: 2018 में अतहर आमिर खान (2015 UPSC में AIR 2, कश्मीरी IAS) से... यह इंटर-फेथ मैरिज थी, जिसे कम्युनल हार्मोनी का प्रतीक कहा गया, लेकिन हिंदू महासभा ने 'लव जिहाद' का आरोप लगाया.
  • तलाक: 2021 में म्यूचुअल कंसेंट से तलाक... सोशल मीडिया पर सरनेम बदलने से खबरें सुर्खियां बनीं.
  • दूसरी शादी: 2022 में IAS प्रदीप गवांडे (2013 बैच, राजस्थान कैडर) से... उम्र में 13 साल का अंतर
  • बेटा: 2023 में बेटे का जन्म... मैटरनिटी लीव के बाद काम पर लौटीं...
  • हालिया विवाद: 2025 में बाड़मेर कॉलेज फीस प्रोटेस्ट में छात्रों ने उन्हें 'रील स्टार' कहा, जिस पर पुलिस एक्शन हुआ.

टीना डाबी अपनी मेहनत, स्मार्ट स्ट्रैटजी और सोशल मीडिया प्रेजेंस के लिए जानी जाती हैं. वे UPSC aspirants को रिवीजन और कंसिस्टेंसी की सलाह देती हैं.

RAJASTHAN NEWS
अगला लेख