Begin typing your search...

'कंगाल' हैं IAS Tina Dabi लेकिन पति हैं धनवान! जानें किसके पास कितनी प्रॉपर्टी

राजस्थान की चर्चित आईएएस अधिकारी टीना डाबी एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी संपत्ति को लेकर है. 1 जनवरी 2025 को जारी संपत्ति विवरण में टीना डाबी ने साफ किया कि उनके नाम न तो कोई मकान है और न ही कोई प्लॉट. फिलहाल बाड़मेर की कलेक्टर के पद पर कार्यरत टीना की बहन और आईएएस अधिकारी रिया डाबी भी इसी स्थिति में हैं. रिया, जो उदयपुर में तैनात हैं, उनके पास भी कोई व्यक्तिगत संपत्ति नहीं है.

कंगाल हैं IAS Tina Dabi लेकिन पति हैं धनवान! जानें किसके पास कितनी प्रॉपर्टी
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 8 April 2025 2:06 AM IST

IAS Tina Dabi Property: राजस्थान की चर्चित आईएएस अधिकारी टीना डाबी एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी संपत्ति को लेकर है. 1 जनवरी 2025 को जारी संपत्ति विवरण में टीना डाबी ने साफ किया कि उनके नाम न तो कोई मकान है और न ही कोई प्लॉट. फिलहाल बाड़मेर की कलेक्टर के पद पर कार्यरत टीना की बहन और आईएएस अधिकारी रिया डाबी भी इसी स्थिति में हैं. रिया, जो उदयपुर में तैनात हैं, उनके पास भी कोई व्यक्तिगत संपत्ति नहीं है.

दोनों बहनों को युवाओं के लिए रोल मॉडल माना जाता है और वे अक्सर अपने कार्यों व निजी जीवन को लेकर चर्चा में रहती हैं. 2016 बैच की टॉपर आईएएस टीना डाबी की उम्र फिलहाल 31 साल है, जबकि उनकी छोटी बहन रिया डाबी की उम्र लगभग 24 साल है. टीना डाबी के पति और जालोर के कलेक्टर प्रदीप गवांडे के पास हालांकि कुछ पैतृक संपत्तियां हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उनके पास महाराष्ट्र के लातूर जिले में बैंक कॉलोनी में लगभग 53 लाख रुपये का पैतृक मकान है. इसके अतिरिक्त विक्रम नगर में 39 लाख और एमआईडीसी क्षेत्र में लगभग 66 लाख रुपये की अन्य संपत्तियां भी हैं.

कौन हैं टीना डाबी?

टीना डाबी का जन्म 9 नवंबर 1993 को भोपाल में हुआ था. उनके माता-पिता दोनों इंजीनियर हैं – पिता जसवंत डाबी और मां हिमाली कांबले. टीना की पहले शादी आईएएस अतहर आमिर से हुई थी, जिससे तलाक के बाद उन्होंने आईएएस प्रदीप गवांडे से विवाह किया. वहीं रिया डाबी ने अप्रैल 2023 में गुपचुप तरीके से आईपीएस अधिकारी मनीष कुमार से शादी की, जो वर्तमान में जयपुर में पोस्टेड हैं.

अगला लेख