Begin typing your search...

फुटबॉल परेड के बीच महिला ने सरेआम खोल दिए कपड़े, लिवरपूल की जीत में दिखाया ब्रेस्ट, Video Viral

Britain Woman Viral Video: लिवरपूल फुटबॉल क्लब की प्रीमियर लीग के जीत के जश्न में एक बुजुर्ग महिला ने शर्मनाक हरकत की. भारी भीड़ के बीच महिला खिड़की पर आई और अपने कपड़े ऊपर करके ब्रेस्ट दिखाने लगी, जो कि बेहद शर्मनाक हरकत है.

फुटबॉल परेड के बीच महिला ने सरेआम खोल दिए कपड़े, लिवरपूल की जीत में दिखाया ब्रेस्ट, Video Viral
X
( Image Source:  @CultureLPool )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 27 May 2025 5:43 PM IST

Britain Woman Viral Video: ब्रिटेन में लिवरपूल फुटबॉल क्लब की प्रीमियर लीग के जीत के जश्न के दौरान एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया. यहां पर एक बुजुर्ग महिला ओपन-टॉप बस परेड के दौरान अपनी घर की खिड़की पर टॉप उठाकर ब्रेस्ट दिखाते नजर आई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

जानकारी के अनुसार, 26 मई को मैच जीतने के बाद खिलाड़ी जश्न मना रहे थे, तभी ये घटना घटी. महिला की इस अश्लील हरकत से सब असहज हो गए. कई लोगों के इसकी आलोचना की.

भीड़ में दिखाए ब्रेस्ट

वाटर स्ट्रीट पर मैच की जीत की खुशी को सब सेलिब्रेट कर रहे थे. सड़कों पर काफी भीड़ थी और लोग खिलाड़ियों को सपोर्ट करने के लिए पहुंचे हुए थे. तभी भारी भीड़ के बीच महिला खिड़की पर आई और अपने कपड़े ऊपर करके ब्रेस्ट दिखाने लगी, जो कि बेहद शर्मनाक हरकत है. कोई समझ नहीं पाया कि इतनी बुजुर्ग महिला के दिमाग में आखिरी ऐसा गंदा काम करने का कैसे आया.

टीम की शानदार जीत

लिवरपूल ने टोटेनहम को 5-1 से हराकर इंग्लिश प्रीमियर लीग में मैनचेस्टर यूनाइटेड के 20 अवॉर्ड के रिकॉर्ड की बराबरी की. लिवरपूल ने 34 मैचों में से केवल दो मैचों में हार का सामना किया और मैनचेस्टर यूनाइटेड की चार साल पुरानी बादशाहत को समाप्त किया.

जश्न के दौरान हादसा

इसके बाद एक दुखद घटना भी सामने आई. परेड के बाद एक कार ने फुटबॉल फैंस को टक्कर मार दी, जिससे 47 लोग घायल हो गए, जिनमें चार बच्चे भी शामिल थे. न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार, एक बच्चा कार के नीचे फंस गया था. पुलिस ने घटनास्थल से एक 53 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जो कथित तौर पर कार चला रहा था. एक पैरामेडिक, जो बाइक पर था, भी इस घटना में घायल हुआ, लेकिन गंभीर चोटें नहीं आईं.

लिवरपूल फुटबॉल क्लब का बयान

लिवरपूल फुटबॉल क्लब ने X पर एक बयान जारी, जिसमें कहा कि इस घटना पर दुख व्यक्त किया और प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता देने का वादा किया. बयान में कहा गया, हम वाटर स्ट्रीट पर हुई घटना को लेकर मर्सीसाइड पुलिस के संपर्क में हैं, जो आज शाम ट्रॉफी परेड के अंत में हुई थी. हमारे विचार और प्रार्थनाएं उन सभी के साथ हैं जो इस गंभीर घटना से प्रभावित हुए हैं. हम आपातकालीन सेवाओं और स्थानीय अधिकारियों को पूरी सहायता प्रदान करना जारी रखेंगे, जो इस घटना से निपटने में लगे हैं.

Viral Videoवर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख