उम्र 27, 8350 करोड़ का एंपायर; फिल्म स्टार भी जिसके सामने हैं बौने- किस्सा दुनिया के अरबपति यूट्यूबर MrBeast का...
Mr. Beast: मिस्टर बीस्ट ने 13 साल की उम्र में यूट्यूब पर वीडियो बनाना शुरू किया, लेकिन असली पहचान उन्हें 2017 में मिली. अब वह दुनिया के सबसे अमीर यूट्यूबर बन गए हैं. मिस्टर बीस्ट की संपत्ति 8,350 करोड़ रुपये हो गई है. इससे पहले 2022 में फोर्ब्स मैगजीन की रिपोर्ट में पचा चला था कि मिस्टर बीस्ट की कुल संपत्ति 500 मिलियन डॉलर है.

YouTuber MrBeast: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म अब कमाई का अच्छा जरिया बन गए हैं. फेसबुक, यूट्यूब और इंस्टाग्राम के जरिए लोग घर बैठे लोग लाखों-करोड़ों कमा रहे हैं. जिनमें सबसे आगे रहते हैं यूट्यूबर्स. अब जेम्स स्टीफन डोनाल्डसन, जो कि मिस्टर बीस्ट के नाम से फेमस हैं. दुनिया के सबसे अमीर यूट्यूबर बन गए हैं.
मिस्टर बीस्ट की संपत्ति 8,350 करोड़ रुपये हो गई है. वे दुनिया के 16 अरबपतियों में शामिल हैं जो 30 साल से कम उम्र के हैं, लेकिन अपने दम पर पहचान और संपत्ति बनाई है. बीस्ट से सीखने को मिलता है कि कड़ी मेहनत, क्रिएटिविटी के साथ व्यक्ति अपने सपनों को सच कर सकता है.
कौन हैं मिस्टर बीस्ट?
जेम्स स्टीफन जिम्मी हैं, जो कि मिस्टर बीस्ट के नाम से भी जाने जाते हैं. उनका जन्म 1998 में उत्तरी कैरोलिना के ग्रीनविल में हुआ था. वह अब नंबर वन यूट्यूबर बन गए हैं. उनकी उम्र सिर्फ 27 साल है. इतनी छोटी से उम्र में उन्होंने कमाल करके दिखा दिया है. जिम्मी ने बताया कि उनकी 1 बिलियन डॉलर संपत्ति है. इससे पहले 2022 में फोर्ब्स मैगजीन की रिपोर्ट में पचा चला था कि मिस्टर बीस्ट की कुल संपत्ति 500 मिलियन डॉलर है, जो कि अब लगातार बढ़ती जा रही है.
कैसे की शुरुआत?
- मिस्टर बीस्ट ने 13 साल की उम्र में यूट्यूब पर वीडियो बनाना शुरू किया, लेकिन असली पहचान उन्हें 2017 में मिली. जब उन्होंने 'I Counted to 100,000' टाइटल से एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने 44 घंटे में 100,000 तक गिनती की. यह वीडियो वायरल हुआ और उनके चैनल की शुरुआत हुई.
- उनका कंटेंट फिलांथ्रॉपी और वायरल कंटेंट में है. उन्होंने अपने वीडियो में लाखों डॉलर के चैलेंजेस और डोनेशन किए.
- उन्होंने Beast Industries नाम से एक मीडिया कंपनी बनाई.
- इतना की नहीं मिस्टर बीस्ट ने 2020 में MrBeast Burger नाम से एक वर्चुअल रेस्टोरेंट चेन जो 2020 में शुरू हुई. यह अमेरिका और यूरोप में उपलब्ध है.
- यूट्यूबर ने 2022 में Feastables एक चॉकलेट और स्नैक ब्रांड लॉन्च किया.
- मिस्टर बीस्ट के दूसरे Beast Philanthropy यूट्यूब चैनल पर उनके चैरिटेबल कार्यों की जानकारी दी जाती है.
- 2024 में उनकी की कुल संपत्ति लगभग ₹8,000 करोड़ तक पहुंच गई, जिससे वह दुनिया के सबसे अमीर यूट्यूबर बन गए. यह उपलब्धि उन्हें 27 साल की उम्र में हासिल हुई, और वह दुनिया के सबसे कम उम्र के स्वनिर्मित अरबपति बने.
- वह अपनी वीडियो को 11 भाषाओं में डब करवाते हैं, जिससे दुनिया भर के लोग उनसे जुड़ सकें.
- मिस्टर बीस्ट अब तक 60 मिलियन डॉलर का इस्तेमाल दान में कर चुके हैं. उन्होंने 100 से ज्यादा कारें जान की. वह हमेशा जरूरतमंद लोगों की मदद करते नजर आते हैं.