कहीं नहीं गई Annabelle! लापता होने की अफवाह पर लगा ब्रेक, जानें क्यों डॉल का नाम सुनते ही खड़े हो जाते हैं रोंगटे
Annabelle Missing: हाल ही में अनेबेल (Annabelle) डॉल के लापता होने की अफवाहें सामने आई थी, लेकिन अब सच सामने आ गया है. अनेबेल सुरक्षित रूप से वारेंस के ओकुल्ट म्यूजियम में रखी हुई है. बता दें कि यह डॉल इतनी डरावनी मानी जाती है कि इसके लापता होने की खबर से लोग डर गए.
Annabelle Missing: भूतों को लेकर बॉलीवुड और हॉलीवुड में अक्सर फिल्में बनाई जाती हैं. आपने कई हॉन्टेड फिल्में देखी भी होगीं. इन्हीं हॉरर फिल्म का हिस्सा है अनेबेल (Annabelle) डॉल. इस भूतिया गुड़िया के बारे में बच्चे से लेकर बुजुर्ग ने जानते हैं. हाल ही में खबर सामने आई थी कि अमेरिकी पैरानॉर्मल टूर के दौरान अनेबेल लापता हो गई, लेकिन अब सच सामने आ गया है.
न्यू इंग्लैंड सोसाइटी फॉर साइकिक रिसर्च (NESPR) के डैन रिवेरा ने एक वीडियो शेयर किया. उन्होंने बताया कि अनेबेल सुरक्षित रूप से वारेंस के ओकुल्ट म्यूजियम में रखी हुई है. उन्होंने कहा, मैं यहां म्यूजियम में हूं, और मैं आपको दिखाना चाहता हूं कि अनेबेल वारेंस के ओकुल्ट म्यूज़ियम में है. दूसरी ओर सोशल मीडिया पर इसके कई डरा देने वाले वीडियो सामने आए.
गायब हो गई Annabelle?
सोशल मीडिया पर Annabelle के गायब होने की अफवाहें उड़ाई गईं. यह डॉल इतनी डरावनी मानी जाती है कि इसके लापता होने की खबर से लोग डर गए. हालांकि ओकुल्ट म्यूज़ियम के फेसबुक पेज पर भी पोस्ट शेयर किया गया. कैप्शन में लिखा कि यह एक अफवाह है. अनेबेल चोरी नहीं हुई है. गुड़िया सुरक्षित रूप से म्यूज़ियम में रखी हुई है.
एनाबेले के लापता होने की खबरें पहले भी इंटरनेट पर काफी चर्चा में रही हैं. 2020 में एड और लॉरेन वॉरेन के दामाद टोनी स्पेरा को इस बात पर आपत्ति जतानी पड़ी कि एनाबेले अपनी जगह से लापता हो गई है.
यूजर्स का रिएक्शन
हाल ही में न्यू ऑरलियन्स में आग लगने की घटना घटी. लुइसियाना के ऐतिहासिक नॉटोवे रिसॉर्ट में आग लगने के बाद अफवाहों ने ज़ोर पकड़ा. हालांकि अधिकारियों ने पुष्टि की कि कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन कई ऑनलाइन लोगों ने उस समय एनाबेले की राज्य में मौजूदगी की ओर इशारा किया. इसके बाद सोशल मीडिया पर चर्चा होने लगी कि इन सबके पीछे अनेबेल डॉल है. हालांकि बाद में अधिकारियों ने इससे इनकार किया.
जानें अनेबेल के बारे में
अनेबेल डॉल को'द कंज्यूरिंग' फिल्म फ्रेंचाइज़ी से चर्चा में आई. यह एक रैगेडी ऐन डॉल है, जिसे 1970 में एक छात्रा ने अपने घर में असामान्य घटनाओं के बाद भूतिया मानते हुए एड और लोरेन वारेंस से संपर्क किया था. वारेंस ने इसे 'डेमोनिकली पोज़ेस्ड' बताया और इसे अपने म्यूज़ियम में सुरक्षित रूप से रखा.
वारेंस के अनुसार, जो लोग अनेबेल का मजाक उड़ाते थे, उन्हें गंभीर दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ा. एक व्यक्ति की बाइक एक्सीडेंट में मौत हो गई, जबकि एक पादरी की कार के ब्रेक फेल हो गए. ऐसी ही बातें अनेबेल को लेकर की जाती रही हैं.





