Begin typing your search...

अब AI बताएगा आपकी मौत की तारीख! बस इस खास प्रोसेस से आपको होगा गुजरना

अगर हम कहें कि आप जान सकते हैं कि आपकी मौत कब होगी तो क्या आप इस बात को मानेंगे? लेकिन एक ऐआई ऐसा कर सकता है. जी हां हम बात कर रहे हैं डेथ क्लॉक नाम के ऐआई की जो बिल्कुल सटीक जानकारी देने का दावा करता है. ये आपके द्वारा दिए गए डेटा के अनुसार ये बताएगा कि आप कितने साल जीने वाले हैं.

अब AI बताएगा आपकी मौत की तारीख! बस इस खास प्रोसेस से आपको होगा गुजरना
X
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 2 Dec 2024 1:20 PM IST

AI ने इसी साल जुलाई में 'डेथ क्लॉक' को लॉन्च किया था. इसने अब लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचना शुरू कर दिया है. कंपनी का दावा है कि ये ऐप आपको ये बता सकता है कि आपकी मौत कब होने वाली है. आपके मन में भी ये सवाल जरूर आया होगा कि आखिर ये कैसे संभव है? आखिर AI कैसे आपकी मौत का अनुमान लगा सकता है.

अगर आप भी ऐसा ही कुछ सोच रहे हैं, तो बता दें कि इस ऐआई के कारण ऐसा संभव है. ये ऐप आपके पर्सनल डेटा जैसे, आपका वजन, हाइट, आप दिन में कितनी कैलरी लेते हैं. एक्सरसाइज और भी कई डेटा को इक्ट्ठा करता है. उसके अनुसार ही अनुमान लगाता है. अब तक इस ऐप को कई लोगों ने डाउनलोड किया है.

अब तक लाखों लोगों ने किया डाउनलोड

इस ऐप को अब तक 1.25 लाख डाउनलोड मिल चुके हैं. फिटनेस और हेल्थ सेक्टर में इस ऐप की काफी हाइप है. बता दें कि आप इसे फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं. आपको सिर्फ और सिर्फ डेथ कैल्कुलेटर का इस्तेमाल करने के दौरान सब्सक्रिप्शन लेने की जरूरत पढ़ सकती है. कंपनी ने भी इस ऐप को लेकर बताया कि ये ऐप बिल्कुल सटीक जानकारी आपको देगा.

कैसे लगाता है अनुमान?

इस ऐप की भविष्यवाणी मेडिकल स्टडीज और आपके हेल्थ डेटा पर आधारित होने वाली है. आपको एआई पर्सनलाइजड लाइफस्टाइल जीने का सुझाव देता है. इसे लॉन्च करने के पीछे कंपनी का सीधा मकसद ये है कि आप एक बेहतर और हेल्दी लाइफ जिएं अपने स्वास्थ्य की चिंता करें और उसके देखभाल करें. ऐसा करने में ये आपको मोटिवेट करने वाला है.

ऐप देगा आपको ये सलाह

इस ऐप पर स्वस्थ जीवन जीने के लिए आपको कई सारे पर्सनलाइज सजेंशन जैसे हेल्दी वेट बनाकर रखना, रेगुलर एक्सरसाइज करना, सिगरेट छोड़ना, अपने डाइट को कैसे बैलंस किया जाए, शराब का सेवन कम या फिर बंद करना, अच्छी नींद, रेगुलर चेकअप, टेंशन-स्ट्रेस को कैसे मैनेज करें, लोगों कसे जुड़ने के लिए कैसे समय निकालें. इस तरह एक हेल्दी लाइफ जीने के लिए ऐप आपकी मदद करने वाला है. हालांकि ऐप का इस्तेमाल करने के दौरान ये जरूर याद रखें कि ऐआई बिल्कुल सटीक जानकारी देने की गारंटी नहीं देता है.

अगला लेख