Begin typing your search...

क्या है Black Friday को टक्कर देने वाला Cyber Monday? चल रही डील में कैशबैक और भारी छूट

इन दिनों ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर Black Friday Sale का आयोजन जारी है. इस सेल के तहत कई ग्राहक कम कीमत में शॉपिंग का लुत्फ उठा सकते हैं. कई कंपनियों की ओर से सेल में खरीदारी के दौरान 5 प्रतिशत तक का कैशबैक भी ऑफर किया जा रहा है.

क्या है Black Friday को टक्कर देने वाला Cyber Monday? चल रही डील में कैशबैक और भारी छूट
X
( Image Source:  Representative Image/ Freepik )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 1 Dec 2024 6:48 PM IST

अमेरिका में सन 1950 में ब्लैक फ्राइडे की शुरुआत हुई थी. इसके बाद सन 1980 तक इसे बड़े शॉपिंग इवेंट की तरह देखा जाने लगा. इस सेल के जरिए रिटेलर्स काफी प्रोफिट बनाते हैं. यह शॉपिंग इवेंट साइबर मंडे यानी सोमवार तक चलता है. इस इवेंट को हर साल अमेरिका में होने वाले थैंक्स गिविंग पार्टी के बाद मनाया जाता है.

इस बार भी ऐस ही कुछ हुआ. 29 नवंबर से इस सेल की शुरुआत हुई और कई लोग इस सेल का लाभ उठा रह हैं. इस दिन पर कई कंपनियां अपने प्रॉडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट ऑफर करती हैं. आपको बता दें कि अमेरिका के साथ-साथ इसका क्रेज और भी देशों में देखने को मिल रहा है. कई लोग सेल से अपने लिए खरीदारी का लुत्फ उठा रहे हैं.

ई-कॉमर्स उठा रही सेल का फायदा

इस सेल का रिटेलर्स के साथ-साथ कई ई-कॉमर्स साइट्स जैसे अमेजॉन, फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियों ने भी उठाना शुरू कर दिया है. सेल के तहत भारी डिस्काउंट ग्राहकों को ऑफर किया जा रहा है. अमेजॉन पर इस समय ब्लैक फ्राइडे सेल के तहत ही भारत में 75 प्रतिशत का डिस्काउंट इलेक्ट्रोनिक डिस्काउंट पर दिया है. यदी आप प्राइम मेंबर हैं तो आपको 5 प्रतिशत तक का कैशबैक भी मिल सकता है. हालांकि अगर आप प्राइम मेंबर नहीं भी है तो चिंता की बात नहीं आपको भी कैशबैक मिलेगा लेकिन सिर्फ 3 प्रतिशत ही. ध्यान रहे ये सेल सोमवार तक ही चलने वाली है. इसलिए आपके पास सिर्फ 2 दिसंबर तक का ही समय है.

सिर्फ ई-कॉमर्स ही नहीं ये कंपनियां भी उठा रहीं फायदा

वहीं सिर्फ ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ही नहीं विजय सेल्स जैसे रिटेल स्टोर भी शानदार डिस्काउंट अपने कस्टमर्स को ऑफर कर रहे हैं. साथ ही हालाँकि, शॉपिंग इवेंट 1 दिसंबर से पहले समाप्त हो गया या समाप्त हो जाएगा. उन्होंने अभी तक किसी भी साइबर मंडे ऑफर की घोषणा नहीं की है. लेकिन टाटा Neu, रिलायंस डिजिटल, अमेजॉन और टाटा जैसी कंपनियों ने इस सेल को साइबर मनडे तक के लिए एक्टेंड कर दिया है. वहीं साइबर मनडे की अगर बात की जाए तो इसे ऑनलाइन सेल को बढ़ावा देने के लिए डिजाइन किया गया है.

क्या है साइबर मनडे?

नेशनल रिटेल फेडरेशन द्वारा 2005 में शुरू किए गए साइबर मंडे ने ऑनलाइन शॉपिंग के बढ़ते ट्रेंड को देखते हुए लाया गया. इसे थैंक्सगिविंग के बाद पहले सोमवार को मनाया जाता है. स्पेशियली ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले कस्टमर्स इसका फायदा पा सकते हैं. इस साल का साइबर सोमवार 2 दिसंबर, 2024 को होगा, जो ब्लैक फ्राइडे सेल के ऑफर्स को कंपीट करेगा.

India News
अगला लेख