क्या Chat Gpt हुआ फेल, आखिर यूजर्स के बीच क्यों हो रहा है बवाल?
चैटजीपीटी में एक अजीबोगरीब बग देखने को मिल रहा है, यूजर्स का कहना है कि लोगों को AI से एक नाम बुलवाने में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. रेडइट यूजर ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि उसने कई प्रॉम्प्ट डालकर एआई से डेविड मेयर बुलवाने की कई कोशिश की लेकिन इस नाम को बोलने में एआई विफल रहा.

माइक्रोसॉफ्ट की कंपनी स्टार्टअप AI कंपनी चैटजीपीटी में एक अजीब बग देखने को मिला है. जानकारी के अनुसार इस बग के कारण एआई को एक नाम डेविड मेयर में लेने में मुश्किल हो रही है. रेडइट यूजर ने इस बग को पहचान कर इसकी जानकारी अन्य यूजर्स के साथ शेयर की. यूजर का कहना है कि जब चैटबॉट से इस नाम को बोलने को कहा जाता है तो ऐसा नहीं कर पाता.
यूजर ने कहा कि ऐसा करने की उसने कई बार कोशिश की कई प्रॉम्प्ट भी डाले. अलग-अलग तरीके ढूंढ निकाले लेकिन चैटजीपीटी से डेविड मेयर नाम नहीं बोला गया.
कई प्रयासों के बाद भी विफल
रेडिट यूजर ने कहा कि कई तरकीब इस दौरान उसने इस्तेमाल की. जैसे वर्ड्स को अलग किया, वर्ड्स में स्पेस दिया, पहेलियां दी लेकिन इससे जुड़ी जानकारी नहीं निकाल पाए. यूजर ने कहा कि इस बग के कारण AI से बातचीत के दौरान ही नाम बुलवाने से पहले ही अचानक चैट एंड हो जाती है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक जब सच जानने के लिए प्रॉम्प्ट डाला गया तो सच में ऐसा बग देखने को मिला.
कई यूजर्स को हुई परेशानी
वहीं कई बार कोशिशें करने के बाद भी कुछ यूजर्स ने बताया कि ऐसा बार-बार करने पर उन्हें वॉर्निंग दी गई थी और इसे इल लीगल बताते हुए यूजर्स पॉलिसी का उल्लंघन बताया. हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि चैटजीपीटी अपने एपीआई के माध्यम से बिना किसी समस्या के नाम बता सकता है. वहीं इस बग को सोशल मीडिया यूजर जस्टिन ने शेयर करते हुए कहा कि चैटजीपीटी "डेविड मेयर" नाम कहने से इंकार कर दिया इसके पीछे का कारण कोई नहीं जानता कि आखिर ऐसा क्यों किया? यूजर ने बताया कि हम अगर उससे नाम लिखवाने की कोशिश भी करते हैं तो चैट एंड हो जाती है. कुछ यूजर्स ने प्रॉम्प्ट डालने के बाद इसे करके दिखाया और कहा कि इसका एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है. स्क्रीनशॉट में चैटजीपीटी को प्रॉम्पट दिया गया कि क्या तुम डेविड मेयर बोल सकते हो? इसके जवाब में एआई ने कहा कि जी बिल्कुल और इस नाम को पुकार कर दिखाया.