भारतीय छात्र साई तेजा की कैसे हुई अमेरिका में हत्या? भारत ने कार्रवाई की मांग की
अमेरिका के शिकागो के पास एक गैस स्टेशन पर काम कर रहे 22 वर्षीय भारतीय छात्र, साई तेजा नुकारपु की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. साई तेजा तेलंगाना के खम्मम जिले का रहने वाला था और अमेरिका में अपनी पढ़ाई कर रहा था. वह शिकागो के पास एक गैस स्टेशन पर काम कर रहा था.

अमेरिका के शिकागो के पास एक गैस स्टेशन पर काम कर रहे 22 वर्षीय भारतीय छात्र, साई तेजा नुकारपु की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. साई तेजा तेलंगाना के खम्मम जिले का रहने वाला था और अमेरिका में अपनी पढ़ाई कर रहा था. वह शिकागो के पास एक गैस स्टेशन पर काम कर रहा था, जहां यह दुखद घटना घटी. भारतीय समयानुसार शनिवार तड़के हमलावरों ने उन्हें गोली मारी है. साईं तेजा ने भारत में बीबीए की पढ़ाई पूरी की है और अमेरिका में एमबीए कर रहे हैं.
शिकागो स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ने एक्स पर लिखा, 'हम भारतीय छात्र नुकारापु साई तेजा की हत्या से स्तब्ध और बहुत दुखी हैं. हम दोषियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग करते हैं. वाणिज्य दूतावास पीड़ित के परिवार और दोस्तों को हर संभव मदद देगा.' विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को तेलंगाना के एक भारतीय युवक की हत्या पर दुख व्यक्त किया. जयशंकर ने कहा कि भारतीय वाणिज्य दूतावास मृतक के परिवार को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है.
BRS नेता मधुसूदन थाठा ने बताया कि पीड़ित छात्र के परिजनों से तेलंगाना के खम्मम जिले में उनके घर पर मिले. परिजनों ने बताया कि साई तेजा ड्यूटी पर नहीं था. बल्कि अपने दोस्त की सहायता करने के लिए पेट्रोल पंप पर रुका था उसी दौरान यह घटना घटी.