Begin typing your search...

मौत भी जिसका कुछ नहीं बिगाड़ पाई! 4 बार मरकर जिंदा होने और स्‍वर्ग देखने का दावा कर रही यह महिला

अमेरिका की एक महिला जिसने चार बार मौत को टक्कर दी. यह बात सुन सलमान खान की फिल्म किक का डायलॉग याद आ जाता है, जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी कहते हैं मैं मौत को छूकर टक से वापस आ सकता हूं. समंदर से लेकर बिजली गिरने तक यह महिला हर नामुमकिन स्थिती में जिंदा रही.

मौत भी जिसका कुछ नहीं बिगाड़ पाई! 4 बार मरकर जिंदा होने और स्‍वर्ग देखने का दावा कर रही यह महिला
X
( Image Source:  AI: Representative Image )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 27 Nov 2025 11:35 AM IST

मौत को मात देने वाली खबरें तो यकीनन आपने जरूर सुनी होगी. ऐसे कई लोग हैं, जिनका कहना है कि उन्होंने मौत को करीब से देखा है, लेकिन अमेरिका के 62 साल की शैरन मिलिमैन की कहानी किसी फिल्म से कम नहीं है. उनका दावा सुन आपके होश उड़ जाएंगे.

शैरन का कहना है कि वह चार बार मौत को छूकर वापस आ चुकी हैं. उनकी आत्मा स्वर्ग तक जाकर वापस असल जिंदगी में लौट चुकी हैं. उन्होंने अपने स्वर्ग जाने तक की कहानी बताई है. इतना ही नहीं, शैरन ने बताया कि वह भगवान से बात भी कर चुकी हैं.

जब सुमद्र में डूबी थी शैरन

डेली स्टार में छपी रिपोर्ट के अनुसार जब शैरन 13 साल की थी, तो वह अपनी मां के साथ सुमद्र में तैर रही थी. इस दौरान अचानक से वह लहरों की चपेट में आ गई. जब वह पानी में डूब रही थी, तो उन्हें महसूस हुआ कि उनकी आत्मा शरीर से निकल चुकी है, लेकिन उनकी किस्मत ने साथ दिया और शैरेन को कोस्ट गार्ड ने बचा लिया.

आसमान से गिरी बिजली

यह बात तब की है, जब शैरन की उम्र 43 साल थी. इस दौरान उन पर बिजली गिर गई थी. अस्पताल ले जाते वक्त उनकी आत्मा शरीर से बाहर निकल चुकी थी. इसके बाद वह सीधा स्वर्ग पहुंच गईं. जहां उन्हें सुनहरे और गुलाबी रंग के बादल नजर आए.

सर्जरी के दौरान हुआ मौत से सामना

तीसरी बार शैरन की सर्जरी हुई. जहां इस दौरान उनके शरीर ने काम करना बंद कर दिया था और उन्होंने फिर स्वर्ग की यात्रा की. चौथी बार उन्होंने एक गलत दवाई खा ली थी, जिसके कारण उन्हें लगा कि वह दोबारा स्वर्ग पहुंच गई हैं.

शैरन का दावा

शैरन ने बताया कि जब भी वह स्वर्ग में पहुंची, तो उन्हें चारों ओर रोशनी दिखी. उनका दावा है कि उन्होंने येशु मसीह को देखा है. इतना ही नहीं, उनसे बातचीत भी की है.

अगला लेख