Begin typing your search...

महिला के अंडरगार्मेंट्स चुरा रहा था चोर; CCTV पर पड़ी नजर तो कर डाला यह काम

सिंगापुर से एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है. एक चोर अपार्टमेंट से महिला के अंडरगार्मेंट्स चुराते हुए पकड़ा गया. हालांकि वह जिस दौरान चोरी कर रहा था पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई. महिला ने इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जो अब तेजी से वायरल भी होने लगा है.

महिला के अंडरगार्मेंट्स चुरा रहा था चोर; CCTV पर पड़ी नजर तो कर डाला यह काम
X
( Image Source:  Social Media: Facebook )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Published on: 5 Feb 2025 12:24 PM

सिंगापुर से एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है. दरअसल एक अपार्टमेंट से महिला का अंडरगार्मेंट्स अचानक से चोरी हो जाते थे. हैरानी की बात तो तब हुई जब कुछ समय के बाद उन्हें वापस रख दिया जाता था. जब महिला को इसपर शक हुआ तो महिला ने इसका पता लगाने के लिए घर के बाहर सीसीटीवी कैमरा लगाया. जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ.

इस घटना का खुलासा सिंगापुर की रहने वाली एलीवी लिम ने किया है. जब शक हुआ कि बार-बार गायब हो रहे हैं, तो उन्होंने इसपर नजर रखने के लिए कैमरा लगाया. कैमरे में देखा गया कि एक व्यक्ति ऐसा कर रहा था. जानकारी के अनुसार अपार्टमेंट के बाहर आकर व्यक्ति महिला के अंडरगार्मेंट्स चुराते पकड़ा गया. हालांकि जब उसे ये एहसास हुआ कि उसकी चोरी पकड़ी गई तो उसने उसे वापस अपनी जगह पर भी रख दिया.

पैंट में रखते हुआ कैद

इस घटना का खुलासा 31 जनवरी सुबह 9 बजकर 35 मिनट पर उस समय हुआ जब अपार्टमेंट के बाहर एक बार फिर वो व्यक्ति महिला के कपड़ों में कुछ ढूंढ रहा था. बताया गया कि अपार्टमेंट के बाहर से निकलते समय पहले वह कुछ ढूंढता है. उन कपड़ों में से कुछ सामान को भी चुनता है और अपनी पैंट में डाल लेता है, पर जब व्यक्ति को एहसास होता है कि ये सब करते सीसीटीवी में कैद हो गया तो वह उन्हें वही छोड़ देता है. फुटेज में देखा गया कि व्यक्ति ने और कुछ नहीं महिला के अंडरगार्मेंट चोरी किए थे. जिसे वह वापस रैक में रखकर भाग जाता है.

सोशल मीडिया पर शेयर की फुटेज

क्योंकी व्यक्ति बार-बार ऐसा कर रहा था तो इसके कारण उसे परेशानी नहीं हुई. यहां तक की ऐसा पहली बार नहीं बार-बार हो रहा था. इस कारण उसे पता लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरा अपने घर पर लगवाना पड़ा. इतना ही नहीं वो व्यक्ति इस तरह की हरकत अपने पड़ोसियों के साथ न करें इसके लिए उसने इस फुटेज को सोशल मीडिया पर फेसबुक पर शेयर किया. ताकी पड़ोसी भी उससे अलर्ट रहे.

लोगों से मांगी मदद

वहीं अब इस मामले में महिला ने लोगों से उस व्यक्ति को पकड़वाने की मदद मांगी. उनका कहना है कि जब मुझे इस बात का एहसास हुआ तो मैंने उसे पकड़ने का फैसला किया. ऐसा पिछले कुछ समय से चल रहा था. अगर आप लोगों ने देखा या फिर आप इस व्यक्ति को जानते हैं तो प्लीज मुझे पर्सनल पर मैसेज करें. महिला ने बताया कि इस व्यक्ति को चोआ चुकांग / येवटी क्षेत्र ब्लॉक 600 प्लस में देखा गया! इसे पकड़ने में जल्द मदद करें और कृप्या शेयर कीजिए और हंसें नहीं.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख