मिलिए Bill Gates की नई गर्लफ्रेंड Paula Hurd से, कुछ इस तरह दोस्ती बदली प्यार में
Paula Hurd: बिल गेट्स और पाउला हर्ड के प्यार की चर्चा साल 2023 से ही चल रही है. दोनों को कई मौके पर एक साथ स्पॉट भी किया गया. अब गेट्स ने सार्वजनिक तौर पर इस रिश्ते को स्वीकार कर लिया है. गेट्स ने कहा, "मैं लक्की हूं कि मुझे पाउला नाम की गर्लफ्रेंड मिली है." दोनों की पहली मुलाकात साल 2015 में एक टेनिस मैच के दौरान हुई थी.

Bill Gates Girlfriend Paula Hurd: माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स (Bill Gates) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. वह अपनी नई गर्लफ्रेंड पाउला हर्ड के साथ खबरों में छाए हुए हैं. गेट्स ने खुद इसकी जानकारी अपने इस रिलेशनशिप की जानकारी शेयर की है. उन्होंने कहा कि वह पाउला के साथ खुश हैं और उनका साथ मजेदार है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बिल गेट्स ने मंगलवार (4 फरवरी) को एक शो में पाउला हर्ड के साथ अपने रिश्ते का खुलासा किया. गेट्स ने कहा, "मैं लक्की हूं कि मुझे पाउला नाम की गर्लफ्रेंड मिली है." गेट्स ने कहा, "तो हम मौज-मस्ती कर रहे हैं, ओलंपिक जा रहे हैं और बहुत सारी अच्छी चीजें कर रहे हैं."
2 साल से दोनों कर रहे डेट
बिल गेट्स और पाउला हर्ड के प्यार की चर्चा साल 2023 से ही चल रही है. दोनों को कई मौके पर एक साथ स्पॉट भी किया गया. साल 2021 में गेट्स ने मलिंडा गेट्स से तलाक लिया था. उसके दो साल बाद ही वे पाउला के साथ रिलेशनशिप में आ गए. दोनों की पहली मुलाकात साल 2015 में एक टेनिस मैच के दौरान हुई थी.
दोनों ही टेनिस के दीवाने हैं. दोनों के कई कॉमन फ्रेंड हैं. इसी वजह से वो बार-बार मिलते रहे. पाउला के पति की मौत और बिल गेट्स के तलाक के बाद दोनों दोस्त बन गए और ये दोस्ती प्यार में बदल गई. अब गेट्स ने सार्वजनिक तौर पर इस रिश्ते को स्वीकार कर लिया है.
मलिंडा से रिश्ता टूटने पर अफसोस
हाल ही में टाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में बिल गेट्स ने मेलिंडा (60 वर्षीय) से तलाक होने पर अफसोस जताया. उन्होंने कहा, "मेरा व्यावसायिक कैरियर, हालांकि कुछ उतार-चढ़ाव वाला रहा है, लेकिन अभूतपूर्व रहा है. मेरे बच्चे अद्भुत हैं." उन्होंने आगे कहा, मैं तलाक से आगे बढ़ चुका हूं, मेलिंडा अच्छा कर रही है, मेरे पास बहुत सारा काम है जो मुझे करना पसंद है.
कौन है पाउला हर्ड?
पाउला हर्ड की शादी सॉफ्टवेयर कंपनी ओरेकल के सीईओ और एक समय हेवलेट-पैकार्ड के बॉस मार्क हर्ड से हुई थी, जो अक्टूबर 2019 में उनकी मृत्यु तक लगभग 30 वर्षों तक उनके साथ रहे. बायलर विश्वविद्यालय की वेबसाइट के अनुसार, उन्होंने 1984 में ऑस्टिन स्थित टेक्सास विश्वविद्यालय से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की. पाउला को सॉफ्टवेयर कंपनियों के अंदरूनी कामकाज का काफी अनुभव था. उन्होंने कई सालों तक नेशनल कैश रजिस्टर (एनसीआर) में बिक्री और गठबंधन प्रबंधन क्षेत्र में काम किया है, जो टेक इंडस्ट्री में एक प्रमुख नाम है.