पाकिस्तान में हाईजैक किए गए ट्रेन के सभी बंधकों को छुड़ाया गया, 28 सैनिकों की मौत
पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक करने की घटना के बाद सेना ने सभी बंधकों को छुड़ा लिया है. इस पूरे अभियान में 28 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए. बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) के आतंकवादियों ने क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस पर बोलन दर्रे में हमला किया और ट्रेन को हाईजैक कर लिया. इस हमले में लगभग 450 यात्री फंसे हुए थे.

Balochistan Train Hijack, Jaffer Express Attack: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में मंगलवार को बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक कर लगभग 450 यात्रियों को बंधक बना लिया था. पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने अब सभी बंधकों को छुड़ा लिया है. इस दौरान 28 सैनिकों की मौत हुई है. यह घटना क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस के सुरंग से गुजरते समय हुई, जब BLA ने रेलवे ट्रैक को विस्फोट से उड़ा दिया और ट्रेन पर हमला कर दिया. इस हमले के बाद, पाकिस्तानी सेना और सुरक्षा बलों ने बंधकों को छुड़ाने के लिए व्यापक अभियान चलाया.
एक सैन्य अधिकारी के मुताबिक, हाईजैक किए गए ट्रेन के सभी 346 बंधकों को छुड़ा लिया गया है. इस दौरान 30 से अधिक आतंकी मारे गए. उन्होंने बताया कि ट्रेन में सवार 27 गैर ड्यूटी सैनिक आतंकियों द्वारा मारे गए, जबकि एक सैनिक की ऑपरेशन के दौरान मौत हो गई.
'बलूचिस्तान छोड़ दे पाकिस्तान'
BLA ने कहा कि ट्रेन पर किया गया हमला बलूचिस्तान में पाकिस्तान और चीन के खिलाफ उनके प्रतिरोध का हिस्सा था. संगठन ने पाकिस्तान सरकार को चेतावनी दी है कि वे बलूचिस्तान को छोड़ दें.
पाकिस्तानी सेना ने ट्रेन को नियंत्रण में लिया
वहीं, पाकिस्तानी सेना ने आतंकवादियों के खिलाफ जवाबी हमला किया. उसने कई आतंकियों को मार गिराया. फिलहाल, सेना ने ट्रेन को पूरी तरह अपने नियंत्रण में ले लिया और यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला।.
लंबे समय से विद्रोह का केंद्र रहा बलूचिस्तान
बलूचिस्तान लंबे समय से अलगाववादी विद्रोह का केंद्र रहा है, जहां BLA जैसे समूह पाकिस्तान सरकार के खिलाफ संघर्षरत हैं. यह घटना इस क्षेत्र में बढ़ती हुई हिंसा और अस्थिरता को दर्शाती है.