Begin typing your search...

चोरी करने का नया हथकंडा! इंग्लैंड में अजीबोगरीब 'Dance Moves' दिखाकर चोर ने काटी जेब | VIDEO

England Viral Video: इंग्लैंड से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जिसमें वह पहले डांस करता है फिर चुपके से जेब काटकर चला जाता है. सोशल मीडिया पर उसकी चोरी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. काउंटी वेस्ट मिडलैंड्स की पुलिस ने चोर और उसके डांस मूव्स का एक वीडियो शेयर किया है, जिसके देखकर कुछ लोग हंस रहे हैं तो कुछ ने कार्रवाई की मांग की है.

चोरी करने का नया हथकंडा! इंग्लैंड में अजीबोगरीब Dance Moves दिखाकर चोर ने काटी जेब | VIDEO
X
( Image Source:  canava )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Published on: 5 April 2025 12:02 PM

England Viral Video: देश-दुनिया से आए दिन चोरी और लूटपाट की खबरें सामने आती हैं. चोरी करने के लिए चोर नए-नए तरीके अपनाते हैं, कभी बीच सड़क पर जेब काट लेना तो कभी घर में घुसकर तिजोरी खाली कर देना. अब इंग्लैंड का एक चोर सबका बॉस निकला, उसने चोरी करने के लिए अपने अजीबोगरीब डांस को ही अपना हथियार बना लिया. वह पहले सबके साथ डांस करता, फिर चुके से जेब काटकर नौ-दो ग्याह रहा जाता.

जानकारी के अनुसार, इंग्लैंड का एक व्यक्ति चोरी करने के लिए अजीबोगरीब डांस मूव्स करता हुआ दिखाई दिया. वह लोगों का ध्यान भटकाने के लिए ऐसी हरकत करता है और मौका पाते ही अपना काम पूरा करके निकल जाता है. सोशल मीडिया पर उसकी चोरी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

डांस के बहाने चोरी

आरोप है कि चोरी करना वाला यह व्यक्ति हमेशा इस तरह की हरकत करता है. काउंटी वेस्ट मिडलैंड्स की पुलिस ने चोर और उसके डांस मूव्स का एक वीडियो शेयर किया है, जिसके देखकर कुछ लोग हंस रहे हैं तो कुछ ने कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने वीडियो शेयर करते लिखा कि ऑपरेशन टॉरस के पिक-पॉकेटिंग अधिकारियों ने चोरी के मामले में एक पैटर्न को पहचान की और सीसीटीवी की जांच की. चोरों की टीम के रूप में एक बर्डिच की पहचान हुई है. बाकी ने अपने चेहरे को ढक रखा था.

पहले भी की थी चोरी

पुलिस ने बताया कि पहचान किए गए अपराधी के खिलाफ चोरी के चार और धोखाधड़ी के केस दर्ज हैं. गुरुवार 27 मार्च को बर्मिंघम मजिस्ट्रेट कोर्ट में उसे 24 सप्ताह जेल की सजा सुनाई गई थी. पुलिस ने उसे उन लोगों को करीब 2,13,920 का मुआवजा देने का आदेश दिया गया था जिनके घर से उसने चोरी की थी.

पीसी एमी ओ'कॉनर ने कहा, वीडियो क्लिप में देख सकते हैं, जेबकतरे लोगों की संपत्ति चुराने के लिए कई तरह की तरकीबें और तरीके अपनाते हैं. मैं सभी को इन तकनीकों पर नजर रखने के लिए सावधान करूंगी जिससे वे अपना सामान सुरक्षित रख सकें. पुलिस ने लोगों के लिए अलर्ट जारी किया है. विभाग ने कहा, बैग को सही से रखें और अपने कीमतों सामान को सही जगह पर रखें और उस पर नजर बनाए रखें.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख