Begin typing your search...

50 मिलियन डॉलर का मुकदमा 23 मिलियन में सुलझा! 20 साल की मॉडल के यौन उत्पीड़न आरोप में फंसे थे NFL दिग्गज शैनन शार्प

शार्प ने आरोपों को पूरी तरह खारिज किया है और कहा कि महिला के साथ उनका रिश्ता आपसी सहमति पर आधारित था. लेकिन लोगों को इस मामले में सबसे ज़्यादा आपत्ति उनके और महिला की उम्र के अंतर को लेकर हो रही है.

50 मिलियन डॉलर का मुकदमा 23 मिलियन में सुलझा! 20 साल की मॉडल के यौन उत्पीड़न आरोप में फंसे थे NFL दिग्गज शैनन शार्प
X
( Image Source:  Instagram : shannonsharpe84 )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 1 Aug 2025 1:01 PM IST

साल 2025 की शुरुआत शैनन शार्प के लिए काफी चौंकाने वाली रही. एनएफएल (नेशनल फुटबॉल लीग) के इस दिग्गज खिलाड़ी पर एक 20 साल की ओनलीफैंस मॉडल ने यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाते हुए 50 मिलियन डॉलर (लगभग 415 करोड़ रुपये) का मुकदमा दायर कर दिया था. इस महिला ने दावा किया कि शार्प ने पिछले कुछ सालों में कई बार उसका यौन उत्पीड़न किया. रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों की मुलाकात 2022 में एक जिम में हुई थी, महिला ने कोर्ट में दावा किया कि यह रिश्ता इतना गहरा नहीं था और उसकी सहमति कई बार मजबूरी में ली गई.

हाल ही में सामने आई रिपोर्ट्स के अनुसार, शैनन शार्प को 50 मिलियन डॉलर की पूरी रकम नहीं चुकानी पड़ी. एक सूत्र के मुताबिक, उन्होंने इस मामले का समझौता 23 मिलियन डॉलर (लगभग 190 करोड़ रुपये) में कर लिया. हालांकि, शार्प और उनके वकीलों ने इस भुगतान या समझौते को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। वहीं दूसरी ओर, महिला ने भी अपनी पहचान गुप्त रखी है और सिर्फ अपने वकील के माध्यम से जानकारी साझा की है.

वकील का बयान मामला बंद

महिला के वकील टोनी बुज़बी ने एक प्रेस स्टेटमेंट में कहा, 'दोनों पक्ष एक लंबे, पेचीदा और अस्थिर रिश्ते को स्वीकार करते हैं. दोनों के बीच काफी चर्चा और बातचीत के बाद, हम एक आपसी समाधान पर पहुंचे हैं. अब मामला पूरी तरह से सुलझ चुका है और इसे कोर्ट से बंद कर दिया गया है.' हालांकि उन्होंने भी भुगतान की असली रकम का जिक्र नहीं किया.

शार्प का पक्ष और आलोचना

शार्प ने आरोपों को पूरी तरह खारिज किया है और कहा कि महिला के साथ उनका रिश्ता आपसी सहमति पर आधारित था. लेकिन लोगों को इस मामले में सबसे ज़्यादा आपत्ति उनके और महिला की उम्र के अंतर को लेकर हो रही है. यह भी बताया जा रहा है कि शार्प के बच्चे खुद उस मॉडल से छोटे हैं, जिससे फैंस और मीडिया में उनकी काफी आलोचना हो रही है. इस विवाद के बाद शार्प को ESPN से भी बाहर कर दिया गया है, हालांकि वे अभी भी अपने पॉडकास्ट शो पर काम कर रहे हैं. उन्होंने अब तक इस पूरे मामले पर कोई पब्लिक बयान नहीं दिया है.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख