25 साल की स्पेनिश AI मॉडल ऐटाना लोपेज, हर महीने कमाती है 9 लाख रुपये; जानें कैसे?
स्पेन की एक कंपनी ने एक AI मॉडल को तैयार किया है. इस मॉडल का नाम ऐटाना लोपेज है. आपको जानकर हैरानी होगी 25 साल की ये मॉडल महीने भर में 9 लाख रुपये की कमाई करती है. इसके लिए पूरी टीम बैठी हुई है, जो इसके महीने भर के कार्यों को तय करती है.

सोशल मीडिया पर कई इंफ्लूएंसर्स लोगों को इंप्रेस कर लाखों रुपयों की कमाई करते है. ऐसे में स्पेन की एक मॉडल जिसे ऐटाना लोपेज के नाम से जाना जाता है, वो भी अपने सोशल मीडिया पर एक महीने में लाखों की कमाई करती है. लेकिन इस मॉडल में फर्क सिर्फ इतना है कि यह कोई असली इनसान नहीं बल्कि एक AI मॉडल है.
इस AI मॉडल को स्पेन की एक कंपनी ने तैयार किया है. सोशल मीडिया पर ये मडल काफी पॉपुलर है. इंस्टाग्राम पर ऐटाना के 306,000 फॉलोवर्स हैं. वहीं ये ऐआई मॉडल एक महीने में 9 लाख रुपयों की कमाई करती है. इससे सभी हैरान है. जिस एजेंसी ने इसे तैयार किया है. उनके लिए इसे तैयार करना आसान नहीं था. इसे तैयार करने को लेकर कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ा.
एजेंसी को क्लाइंट मिलने में हुई काफी दिक्कत
वहीं कंपनी ने इस ऐआई मॉडल को बेहद ही सावधानी के साथ तैयार किया है. अपने सोशल मीडिया पर ये ऐआई मॉडल कई फोटोज को शेयर करती है. जिसे देखकर ऐसा लगता है कि वो वास्तव में ही उस जगह ट्रैवल कर रही हो. हालांकि कई लोगों ने इन तस्वीरों को सच मान लिया है. जिसके कारण कुछ लोग इससे मिलने की भी कोशिश कर रहे हैं. कंपनी से लगातार उसए एक बार मिलवाने की मांग करते रहते हैं. लोगों का कंपनी से कहना है कि सिर्फ एक बार इससे मिलने दीजिए.
क्या सच में है ऐसी मॉडल?
ऐटाना के इंस्टा हैंडल पर अगर गौर किया जाए तो उसकी अपलोडेड फोटो देखने के बाद कोई भी इंसान आसानी से चकमा खा सकता है कि ऐटाना असली मॉडल है. अगर आप भी ऐसा कुछ सोच रहे हैं, तो आपका ये भ्रम टूटने वाला है. ऐसा इसलिए क्योंकी ये ऐआई मॉडल असली नहीं सिर्फ डिजिटल तक सीमित है. कई डिजाइनर्स, फोटोशॉप और AI एक्सपर्ट्स की मदद से इस मॉडल की तस्वीर तैयार की जाती है. इन्हीं तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया जाता है. वहीं एजेंसी का कहना है कि लोगों के साथ कनेक्ट होने के लिए हमें इन तस्वीर को रिअलिस्टिक बनाना पड़ता है.
इंस्टाग्राम के ऐटाना के बायो में बताया गया कि उसकी उम्र 25 साल की है. स्पेनिश मॉडल एआई द्वारा चलाया जाता है. इसके लिए पूरी टीम काम कर रही है. किस तरह से इसे काम करवाना है ये सब टीम डिसाइड करती है.