Begin typing your search...

कौन हैं Sriram Krishnan, जो बने डोनाल्ड ट्रंप के AI एडवाइजर?

श्रीराम कृष्णन ने अपनी एक्साइटमेंट शेयर करते हुए कहा कि वह पेपाल, व्हाइट हाउस एआई और क्रिप्टो जार के फॉर्मर सीओओ डेविड ओ. सैक्स के साथ कोलैब्रेट करेंगे.

कौन हैं Sriram Krishnan, जो बने डोनाल्ड ट्रंप के AI एडवाइजर?
X
( Image Source:  X )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 23 Dec 2024 9:07 PM IST

अमेरिका के न्यूली एलेक्टेड राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय-अमेरिकी इंटरप्रेन्योर और वेंचर कैपिटलिस्ट श्रीराम कृष्णन को आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस (एआई) पर व्हाइट हाउस के सीनियर पॉलिसी एडवाइजर के रूप में नियुक्त किया है. एक बयान में,ट्रंप ने कहा कि कृष्णन सरकार भर में एआई नीति को आकार देंगे और कोआर्डिनेशन करेंगे. उनके काम में साइंस और टेक्नोलॉजी पर प्रेजिडेंट एडवाइजरी काउंसिल के साथ काम करना शामिल है.

78 वर्षीय ने कृष्णन के करियर का भी उल्लेख किया, खास तौर से माइक्रोसॉफ्ट की विंडोज एज़्योर टीम के फॉउन्डिंग मेंबर के रूप में उनकी अचीवमेंट्स का. श्री कृष्णन ने अपनी एक्साइटमेंट शेयर करते हुए कहा कि वह पेपाल, व्हाइट हाउस एआई और क्रिप्टो जार के फॉर्मर सीओओ डेविड ओ. सैक्स के साथ कोलैब्रेट करेंगे.

हम वैज्ञानिक सफलताएं हासिल करेंगे

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने एक्स हैंडल पर श्रीराम कृष्णन के लिए लिखा, 'मुझे उस शानदार टीम की अनाउंसमेंट करते हुए खुशी हो रही है जो हमारे व्हाइट हाउस ए.आई. के साथ मिलकर काम करेगी और क्रिप्टो जार, डेविड ओ. सैक्स साथ मिलकर, हम वैज्ञानिक सफलताएं हासिल करेंगे, अमेरिका के टेक्नोलॉजिकल डोमिनान्स को सुनिश्चित करेंगे और अमेरिकी गोल्डन ऐज ऑफ़ इनोवेशन की शुरूआत करेंगे!.' उन्होंने आगे लिखा, 'माइकल जे.के. क्रैटसियोस व्हाइट हाउस ऑफ़िस ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी पॉलिसी (ओएसटीपी) के नए डायरेक्टर, साइंस और टेक्नोलॉजी के लिए प्रेजिडेंट के असिस्टेंट होंगे. मेरे पहले कार्यकाल में, अमेरिकी सीनेट द्वारा व्हाइट हाउस में संयुक्त राज्य अमेरिका के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर के रूप में माइकल की सर्वसम्मति से पुष्टि की गई थी. उन्होंने पेंटागन में रिसर्च एवं इंजीनियरिंग के लिए अंडर सेक्रेटरी ऑफ़ डिफेंस के रूप में भी कार्य किया और डीओडी का डिस्टिंगुइशेड पब्लिक सर्विस मैडल प्राप्त किया. उन्होंने प्रिंसटन से स्नातक की उपाधि प्राप्त की, और स्टैनफोर्ड में एक प्रतिष्ठित फेलो हैं.'

श्रीराम कृष्णन ने जताया धन्यवाद

डोनाल्ड ट्रंप इस पोस्ट के बाद श्रीराम कृष्णन ने अपने ट्वीट से धन्यवाद कहा. उन्होंने लिखा, 'मैं अपने देश की सेवा करने और @DavidSacks के साथ मिलकर काम करते हुए AI में निरंतर अमेरिकी नेतृत्व सुनिश्चित करने में सक्षम होने के लिए सम्मानित महसूस कर रहा हूं. इस अवसर के लिए @realDonaldTrump को धन्यवाद.'

कौन हैं श्रीराम कृष्णन

श्रीराम कृष्णन का जन्म चेन्नई में हुआ था, और उन्होंने तमिलनाडु के कांचीपुरम के कट्टनकुलथुर में एसआरएम इंजीनियरिंग कॉलेज से इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में बीटेक पूरा किया. वह 2005 में 21 साल की उम्र में अमेरिका चले गए. उनके पिता बीमा क्षेत्र में काम करते थे और उनकी मां एक हाउस वाइफ थीं. टेक वर्ल्ड में श्री कृष्णन की यात्रा 2005 में माइक्रोसॉफ्ट से शुरू हुई. उन्होंने ट्विटर, याहू!, फेसबुक और स्नैप में प्रोडक्ट टीमों का भी लीडरशिप किया. उन्होंने फेसबुक (अब मेटा) और स्नैप में अपने कार्यकाल के दौरान मोबाइल एडवरटाइजिंग प्रोडक्ट डेवलप्ड किए. वह बिलेनियर एलोन मस्क के साथ एक प्रोफेशनल बॉन्ड शेयर करते हैं, जो ट्रम्प 2.0 का भी हिस्सा हैं. फरवरी 2021 में, कृष्णन एक वेंचर कैपिटल फर्म आंद्रेसेन होरोविट्ज़ (a16z) में एक जनरल पार्टनर बन गए. 2023 तक, वह कंपनी के लंदन कार्यालय का लीडरशिप कर रहे थे. कृष्णन ने नवंबर 2023 में आर्गेनाइजेशन को छोड़ दिया. उन्हें 2021 में पॉडकास्ट 'द आरती एंड श्रीराम शो' (जिसे पहले 'द गुड टाइम शो' के नाम से जाना जाता था) के होस्ट के रूप में भी पहचान मिली. श्री कृष्णन अपनी पत्नी आरती राममूर्ति के साथ इस पर काम करते हैं.

अगला लेख