Begin typing your search...

5 हजार करोड़ की शानदार शादी! कैसी होगी Amazon के जेफ बेजोस और लॉरेन सांचेज की मैरिज?

Jeff Bezos to marry Lauren Sanchez: जेफ बेजोस और लॉरेन सांचेज ने शीतकालीन थीम पार्टी के लिए एक लक्जरी रेस्तरां बुक किया है और 28 दिसंबर को डनबार रेंच में कई सितारों से सजी मेहमानों के आने की उम्मीद है.

5 हजार करोड़ की शानदार शादी! कैसी होगी Amazon के जेफ बेजोस और लॉरेन सांचेज की मैरिज?
X
Jeff Bezos to marry Lauren Sanchez
( Image Source:  x.com/Entertain85512 )
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Published on: 22 Dec 2024 4:02 PM

Jeff Bezos to marry Lauren Sanchez: अरबपति और 'Amazon' के फाउंडर जेफ बेजोस और उनकी मंगेतर लॉरेन सांचेज कोलोराडो के एस्पेन में शादी करने जा रहे हैं. कपल ने मई 2023 में पॉश सुशी रेस्तरां मात्सुहिसा में सगाई की थी. शानदार पार्टी ने दुनियाभर को हैरान कर रख दिया था. इस भव्य समारोह में कई सितारों की मौजूदगी की उम्मीद है.

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, जेफ बेजोस और लॉरेन सांचेज की शादी के लिए 600 मिलियन डॉलर (लगभग 5 हजार करोड़) खर्च कर रहे हैं. कपल की शादी कोलोराडो के एस्पेन में होने वाली है. शादी की मेज़बानी करने वाले आलीशान रेस्तरां को 26 से 27 दिसंबर तक खास मेहमानों की सेवा के लिए बुक किया गया है और इसमें करीब 180 मेहमानों के ठहरने की व्यवस्था है.

160 एकड़ का फार्महाउस और 5 हजार करोड़ रुपये का खर्च

पिछले साल अपनी सगाई की घोषणा करने वाले इस कपल केविन कॉस्टनर के 160 एकड़ के फार्महाउस में सितारों से सजी एक पार्टी होस्ट करेंगे. हालांकि, फिलहाल इसे सिक्रेट रखा गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, शादी की रस्में 28 दिसंबर को कुख्यात डनबर रेंच में तय की गई हैं. शादी और उसके साथ होने वाले समारोहों में जोड़े को 600 मिलियन डॉलर (लगभग 5 हजार करोड़) का खर्च आएगा.

2019 में डेटिंग कर रहा कपल

हालांकि, कपल ने शादी को पूरी तरह से सिक्रेट रखने की पूरी कोशिश की है. इसलिए दोनों ने अपनी शादी की प्लानिंग पर चुप्पी साध रखी है. कपल ने 2019 में डेटिंग शुरू की थी. रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि क्रिसमस के बाद मेहमानों के ठहरने के लिए एस्पेन में पांच सितारा होटल बुक कर लिए गए हैं.

इन आलीशान रेजिडेंस के अलावा बेजोस ने अपने हाई-प्रोफाइल मेहमानों के लिए शहर के आसपास निजी हवेलियां भी बुक कर ली हैं.एस्पेन में वेडिंग प्लानर्स ने खुलासा किया कि जेफ बेजोस और लॉरेन सांचेज़ अपनी सिक्रेट हाई-प्रोफाइल शादी के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं.

World News
अगला लेख