Begin typing your search...

सोशल पर छाईं महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा, फिल्म पोस्टर्स पर आने लगी नजर

X
Viral Girl Monalisa | The Diary of Manipur | Sanoj Mishra | Pushkar Singh Dhami | Viral Girl |
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Published on: 13 Jan 2026 3:15 PM

महाकुंभ आस्था, भीड़ और विश्वास का सबसे बड़ा समागम जहां करोड़ों लोग गंगा में डुबकी लगाकर मोक्ष की कामना करते हैं. जहां साधु-संत, अखाड़े और श्रद्धालु हर बार सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन महाकुंभ 2025 में चर्चा का केंद्र बनी कोई साधु नहीं, कोई संत नहीं, बल्कि एक आम-सी दिखने वाली, सादा कपड़ों में मुस्कुराती लड़की सोशल मीडिया ने उसे एक नाम दिया महाकुंभ की वायरल गर्ल (Mahakumbh Viral Girl). देखते ही देखते उसकी तस्वीरें, उसके वीडियो, और उसकी सादगी भरी मुस्कान इंटरनेट पर छा गई और यहीं से एक ऐसी कहानी शुरू हुई जो महाकुंभ से निकलकर सीधे सिनेमा के पर्दे तक पहुंच गई. वायरल होने के बाद मोनालिसा (Monalisa) की जिंदगी पूरी तरह बदल गई. जो लड़की कभी भीड़ में गुम हो सकती थी, वही लड़की अब फिल्म पोस्टर्स पर नजर आने लगी.


India News
अगला लेख