Begin typing your search...

Expert View: अपने चुनावी घोषणापत्र के वादों पर कितने खरे उतरेंगे तेजस्‍वी यादव?

X
Mahagathbandhan Manifesto 2025: Tejashwi Yadav | RJD | Congress | Bihar Election 2025 | Hindi News
प्रवीण सिंह
Edited By: प्रवीण सिंह

Published on: 30 Oct 2025 12:48 PM

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले विपक्षी महागठबंधन (RJD–Congress–Left) ने अपना संयुक्त घोषणापत्र जारी कर दिया है, जिसका नारा है - “संपूर्ण बिहार, संपूर्ण परिवर्तन”. यह घोषणापत्र तेजस्वी यादव की सबसे बड़ी राजनीतिक पिच मानी जा रही है, जिसमें रोज़गार, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और महिला सशक्तिकरण जैसे मुद्दों को केंद्र में रखा गया है. महागठबंधन ने वादा किया है कि सत्ता में आने पर राज्य में युवाओं के लिए स्थायी नौकरियां दी जाएंगी, सरकारी स्कूलों और अस्पतालों की स्थिति सुधारी जाएगी और महिलाओं के लिए “समान अवसर और सम्मान” को नीति का हिस्सा बनाया जाएगा. तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार के विकास का रोडमैप अब राजनीति से नहीं, बल्कि जनसहभागिता से तय होगा. अब सवाल है कि अगर वो सरकार में आते हैं तो वो अपने वादों पर कितना खरे उतर पाएंगे? ऐसे तमाम सवालों पर राजद प्रवक्‍ता नवल किशोर यादव से स्‍टेट मिरर ने खास बात की.