Begin typing your search...

जय हो! भारत ने जीती लगातार दूसरी ICC ट्रॉफी, इन 5 खिलाड़ियों ने लिखी जीत की इबारत

भारत ने न्यूजीलैेंड को फाइनल मुकाबले में 4 विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत लिया है. यह बैक टू बैक आईसीसी ट्रॉफी है. इससे पहले, 2024 में टी-20 वर्ल्डकप को टीम इंडिया ने अपने नाम किया था. न्यूजीलैंड को हराकर भारत ने 2019 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल और चैंपियंस ट्रॉफी 2000 के फाइनल में मिली हार का बदला ले लिया. आइए, भारत की इस जीत की इबारत लिखने वाले पांच खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं...

जय हो! भारत ने जीती लगातार दूसरी ICC ट्रॉफी, इन 5 खिलाड़ियों ने लिखी जीत की इबारत
X
( Image Source:  X )

Champions Trophy 2025 Final Match Highlights: भारत ने फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी पर तीसरी बार कब्जा जमा लिया. यह बैक टू बैक दूसरी आईसीसी ट्रॉफी है, जिसे भारत ने अपने नाम किया है. दोनों बार कप्तान रोहित शर्मा हैं. इस जीत के साथ ही भारत ने 2019 के वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से मिली हार का बदला भी ले लिया.

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 251 रन बनाए, जिसे भारत ने 49वें ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया. आइए, भारत की इस विजय गाथा को लिखने वाले पांच खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं...

1- रोहित शर्मा

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टी-20 वर्ल्डकप 2024 के बाद अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को उसका दूसरा आईसीसी खिताब दिलाया. उन्होंने फाइनल मुकाबले में कप्तानी पारी खेलते हुए टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई. उन्होंने 83 गेंदों पर 7 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 76 रन की शानदार पारी खेली. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ भी 41 रन की शानदार पारी खेली थी.

2- केएल राहुल

केएल राहुल लगातार दूसरे मैच में नॉट आउट रहे. उन्होंने 33 गेंदों पर नाबाद 34 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 1 चौका और 1 छक्का लगाया. इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी उन्होंने नाबाद 42 रन बनाए. राहुल ने एक छोर संभाले रखकर टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

3- विराट कोहली

भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज भले ही चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में 1 रन बनाकर आउट हो गए हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के खिलाफ उनकी पारी को भला कोई कैसे भूल सकता है. पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने नाबाद 100 रन, जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 84 रनों की शानदार पारी खेली थी. विराट का टीम को चैंपियन बनाने में अहम योगदान रहा.

4- श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर टीम की बैक बोन साबित हुए हैं. उन्होंने टीम को मुश्किलों से बाहर निकाला है. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबले में 48 रनों की शानदार पारी खेली. इससे पहले, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 45, पाकिस्तान के खिलाफ 56, बांग्लादेश के खिलाफ 15 और न्यूजीलैंड के खिलाफ लीग मुकाबले में 79 रन की शानदार पारी खेली थी.

5- कुलदीप यादव

भारत को ट्रॉफी जिताने में कुलदीप यादव के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता. उन्होंने रचिन रविंद्र और केन विलियम्सन को आउट कर भारत के लिए राह आसान कर दी. अगर दोनों क्रीज पर टिके रहते तो स्कोर कुछ और होता. कुलदीप ने फाइनल मुकाबले में 10 ओवर में 40 रन देकर 2 विकेट लिए.

इसके अलावा, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा के योगदान को भी भुलाया नहीं जा सकता है. कुल मिलाकर टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों ने चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के लिए पूरी जान लगा दी.

स्‍पोर्ट्स न्‍यूजक्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख